शादी की सालगिरह पति ने दिया अनोखा गिफ्ट, पत्नी के लिए चांद पर खरीदी जमीन

By स्वाति सिंह | Published: December 28, 2020 04:58 PM2020-12-28T16:58:30+5:302020-12-28T17:09:51+5:30

धर्मेंद्र अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए लेकिन पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी।

Rajasthan man gifts plot of land on Moon to wife: Is it possible to buy lunar land? | शादी की सालगिरह पति ने दिया अनोखा गिफ्ट, पत्नी के लिए चांद पर खरीदी जमीन

धर्मेंद्र ने कहा कि वह बेहद खुश हैं, उन्हें लगता है कि वह चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले राजस्थान के पहले आदमी हैं।

Highlightsराजस्थान में एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर सब चौंक जाएंगे।8वीं मैरेज एनिवर्सरी की शाम को अपने तौहफे से पत्नी के लिए यादगार भी बना दिया।धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है

राजस्थान में एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे देखकर सब चौंक जाएंगे। इस शख्स ने ना सिर्फ अपनी शादी की डेट को याद रखा बल्कि अपनी 8वीं मैरेज एनिवर्सरी की शाम को अपने तौहफे से पत्नी के लिए यादगार भी बना दिया। दरअसल, धर्मेंद्र अपनी शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाए लेकिन पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी। धर्मेंद्र अनिजा ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करने के लिए चंद्रमा पर जमीन खरीदी है।

उन्होंने कहा 24 दिसंबर को हमारी शादी की सालगिरह थी। मैं उसके लिए कुछ खास करना चाहता था। हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति का उपहार देता है, लेकिन मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए, मैंने उसके लिए चंद्रमा पर भूमि खरीदी।

धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। धर्मेंद्र अनिजा ने कहा कि प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।"

धर्मेंद्र ने कहा कि वह बेहद खुश हैं, उन्हें लगता है कि वह चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाले राजस्थान के पहले आदमी हैं। धर्मेंद्र की पत्नी सपना ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष 'दुनिया से बाहर' का गिफ्ट मिलने की उम्मीद नहीं थी। वह बहुत खुश हैं। धर्मेंद ने कहा कि जमीन खरीदने के बाद प्रक्रिया पूरा होने में लगभग एक साल लग गया।

धर्मेंद्र की पत्नी ने कहा, "ऐसा लगा कि हम सचमुच चंद्रमा पर हैं। समारोह के दौरान, उन्होंने (पति) मुझे संपत्ति के दस्तावेज का प्रमाण पत्र दिया।" बता दें कि कुछ महीने पहले, अभिनेता शाहरुख खान और स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत से प्रेरित होकर, बोधगया के निवासी नीरज कुमार ने भी अपने जन्मदिन पर चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीदी थी।

Web Title: Rajasthan man gifts plot of land on Moon to wife: Is it possible to buy lunar land?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :moonचंद्रमा