राहुल गांधी नेपाल में कर रहे हैं पार्टी? कांग्रेस के पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तंज के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया वीडियो

By विनीत कुमार | Published: May 3, 2022 11:13 AM2022-05-03T11:13:05+5:302022-05-03T12:41:01+5:30

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें राहुल गांधी किसी पार्टी में शामिल हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो काठमांडू का है।

Rahul Gandhi partying in Nepal Kathmandu, bjp leader Tajinder Pal Bagga shares video | राहुल गांधी नेपाल में कर रहे हैं पार्टी? कांग्रेस के पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तंज के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शेयर किया वीडियो

राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो हो रहा वायरल (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsभाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गांधी के किसी पार्टी में शामिल होने का वीडियो शेयर किया है।वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकती, बताया जा रहा है कि ये काठमांडू का है।राहुल गांधी इन दिनों नेपाल दौरे पर भी हैं, एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं नेपाल।

काठमांडू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे पर सवाल उठा रही कांग्रेस पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता तजंदिर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसमें कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी किसी पार्टी में शामिल हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की फिलहाल लोकमत पुष्टि नहीं कर सकता। हालांकि बताया जा रहा है कि ये काठमांडू का है। राहुल गांधी इन दिनों नेपाल दौरे पर हैं। वे एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल गए हैं।

दरअसल कांग्रेस की ओर से मंगलवार रात पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा गया था, 'देश में संकट छाया है, मगर साहेब को विदेश भाया है।'

तजिंदर पाल की ओर से एक और ट्वीट को रिट्वीट किया गया। इसमें सवाल उठाया गया कि क्या राहुल गांधी नेपाल में चीन की राजदूत हाउ यांकी के साथ पार्टी कर रहे हैं? 

राहुल गांधी दोस्त की शादी के लिए गए हैं नेपाल

राहुल गांधी पांच दिवसीय निजी यात्रा पर सोमवार को नेपाल पहुंचे थे। नेपाल के अखबार ‘द काठमांडू पोस्ट’ के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेपाल की अपनी दोस्त सुम्निमा उदास के विवाह में शामिल होने के लिए काठमांडू में हैं। 

सुम्निमा के पिता भीम उदास ने कहा, ‘हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था।’ समाचारपत्र की खबर के अनुसार, ‘सीएनएन’ की पूर्व संवाददाता सुम्निमा का विवाह नीमा मार्टिन शेरपा से हो रहा है। 

दुल्हन के पिता भीम ने बताया कि विवाह समारोह मंगलवार को होना है और 5 मई को बौद्ध स्थित हयात रीजेंसी होटल में एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। अखबार के अनुसार इससे पहले राहुल गांधी अगस्त 2018 में, कैलाश मानसरोवर जाने के लिए काठमांडू आये थे।

Web Title: Rahul Gandhi partying in Nepal Kathmandu, bjp leader Tajinder Pal Bagga shares video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे