कुत्ते के बच्चे को सुर लगाते कभी देखा है आपने? वायरल हो रहा है ये वीडियो, आप भी देखें

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2020 08:41 IST2020-12-16T08:34:20+5:302020-12-16T08:41:31+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुत्ते का एक बच्चा मजेदार सुर लगाता दिख रहा है। एक शख्स उसे ट्रेनिंग भी दे रहा है। लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।

Puppy trying to sing video gone viral on social media | कुत्ते के बच्चे को सुर लगाते कभी देखा है आपने? वायरल हो रहा है ये वीडियो, आप भी देखें

वायरल वीडियो: कुत्ते का बच्चा जब गाना गाने लगा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsकुत्ते के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंटवीडियो में कुत्ते का बच्चा एक शख्स के कहने पर सुर लगाने की कोशिश करता नजर आ रहा हैएनिमल लाइफ की ओर से ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है वीडियो, हजारों बार देखा जा चुका है वीडियो

इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस दौर में कई मजेदार वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं। इसमें कई तो इतने पसंद किए जाते हैं कि उसका कोई जवाब नहीं। खासकर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते है।

पालतू जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली आदि की हड़कतें लोगों खूब दिलचस्पी लेकर देखते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुत्ते के एक बच्चे को सुर लगाते देखा जा सकता है।

दरअसल, वीडियो में दिखता है कि एक शख्स उसे गाने की ट्रेनिंग दे रहा है और कुत्ता अपने ही अंदाज में सुर लगाने की कोशिश भी करता है। आम तौर पर हम कुत्तों को भौंकते देखते हैं लेकिन यहां मामला उलट है। ये वीडियो देखने के बाद आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकेंगे।

इस वीडियो को एनिमल लाइफ की ओर से अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है। वीडियो को 13 दिसंबर को शेयर किया था और इसे करीब 90 हजार बार देखा जा चुका है। साथ ही 6 हजार से ज्यादा लाइक्स और एक हजार वीडियो को रि-ट्वीट भी किया गया है। लोग भी वीडियो पर कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आप भी देखें वीडियो...

इस वीडियो को लेकर कई दिलचस्प कमेंट आ रहे हैं। ट्विटर यूजर्स को वीडियो खूब पसंद आ रहा है। कई यूजर्स इसे दिल छू लेने वाला बता रहे हैं तो कई इसे क्यूट वीडियो कह रहे हैं। कोई इस पपी को हग करने की भी बात कर रहे है। यही नहीं कुछ यूजर्स ने इस कुत्ते के बच्चे को खुद से अच्छा सिंगर भी बताया।

बहरहाल, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है कि वीडियो असल में किस जगह का है। वैसे ये तय है कि वीडियो वाकई मन मोहने वाला है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

Web Title: Puppy trying to sing video gone viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे