Video: बाबा रोडे शाह दरगाह पर भक्त चढ़ाते है शराब वाली प्रसाद, चढ़ावे के बाद श्रद्धालुओं में ऐसे बाटा जाता है महंगी मदिरा

By आजाद खान | Published: March 25, 2022 09:50 AM2022-03-25T09:50:28+5:302022-03-25T09:53:31+5:30

इस मेला में शामिल होने के लिए दूर-दराज से भी लोग आते हैं और अपनी मन्नत पूरी होने पर शराब का चढ़ावा दिए जाते हैं।

punjab village start celebrating Baba Rode Shah Shrine mela devotees offer liquor after chadawa liquor distributed among shrine lovers amritsar | Video: बाबा रोडे शाह दरगाह पर भक्त चढ़ाते है शराब वाली प्रसाद, चढ़ावे के बाद श्रद्धालुओं में ऐसे बाटा जाता है महंगी मदिरा

Video: बाबा रोडे शाह दरगाह पर भक्त चढ़ाते है शराब वाली प्रसाद, चढ़ावे के बाद श्रद्धालुओं में ऐसे बाटा जाता है महंगी मदिरा

Highlightsअमृतसर के भोमा गांव में बाबा रोडे शाह की दरगाह पर मेला शुरू हो गया है। यह मेला अपने शराब वाले प्रसाद के लिए जाना जाता है। जिनकी मन्नते पूरी हो जाती है वे यहां पर आते हैं।

अमृतसर: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक अजीबो-गरीब मेला शुरू हुआ है। यहां के भोमा (Bhoma) गांव में बाबा रोडे शाह की दरगाह (Baba Rode Shah Shrine) पर एक मेला लगता है जहां पर प्रसाद के रूप में शराब चढ़ाया जाता है। इस शराब को ठीक प्रसाद की तरह चढ़ावा के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में बांटा जाता है। इस मेले का एक वीडियो आया है जो अब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देख कर खूब मजे ले रहे है और इसे आगे शेयर भी कर रहे हैं। 

क्या है यह मेला

जानकारी के मुताबिक, बाबा रोडे शाह की दरगाह पर हर साल यह मेला लगता है जिसमें शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। आपको बता दें कि लोग यहां पर मन्नत पूरी होने के बाद आते हैं और प्रसाद और चढ़ावे के रूप में शराब चढ़ावा देते है। इसके बाद उस शराब को प्रसाद के समान श्रद्धालुओं में बांट देते हैं। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे लोग अपनी-अपनी चढ़ावे को लेकर दरगाह के बाहर लाइन लगाए हुए हैं और उनका समय आने पर वे शराब वाले प्रसाद को चढ़ा रहे हैं। 

दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालुओं

बताया जा रहा है कि यह बाबा का दरगाह दूर-दूर तक चर्चित है और यहां पर अपनी मुरादे लिए दूर-दराज के इलाकों से लोग आते हैं। इस वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे लोग चढ़ावे के बाद प्रसाद वाली शराब के लिए अपना गिलाह बढ़ा रहे हैं। जिन की मन्नत पूरी हो जाती है वे चढ़ावे के बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भी बांट देते हैं। वीडियो में यह भी देखा गया है कि कैसे लोग अपने हैसियत के हिसाब से शराब लेकर आ रहे हैं और बाबा के दरगाह पर चढ़ावा दे रहे हैं। 

Web Title: punjab village start celebrating Baba Rode Shah Shrine mela devotees offer liquor after chadawa liquor distributed among shrine lovers amritsar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे