जालंधर की 15 साल की लड़की ने दिखाई गजब की बहादुरी, लुटेरों से अकेले भिड़ गई, देखिए वीडियो

By विनीत कुमार | Published: September 2, 2020 11:03 AM2020-09-02T11:03:25+5:302020-09-02T11:03:25+5:30

पंजाब की जालंधर की रहने वाली 15 साल की कुसुम की बहादुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस लड़की ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को अकेले पकड़ लिया।

Punjab Jalandhar video of 15 Year Old teen pulls mobile snatcher off bike | जालंधर की 15 साल की लड़की ने दिखाई गजब की बहादुरी, लुटेरों से अकेले भिड़ गई, देखिए वीडियो

जालंधर की 15 साल की लड़की की बहादुरी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsपंजाब के जालंधर में 15 साल की लड़की ने एक लुटेरे को पकड़ा, मोबाइन छीन कर भागने की कर रहा था कोशिशघटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद, बाइक से आए थे मोबाइल छीनने वाले ये युवक

पंजाब के जालंधर में एक 15 साल की लड़की से उसके मोबाइल को छीनने की कोशिश करना दो लुटेरों के लिए भारी पड़ गया। इस लड़की ने गजब का साहस दिखाते हुए न केवल अपने मोबाइल फोन को बचा लिया बल्कि एक लुटेरो को भी आखिर तक दबोचे रही। बाद में स्थानीय लोग भी उसकी मदद को जुट गए और लुटेरे को पकड़ लिया गया। इस घटना का पूरा वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया और अब ये सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जालंधर की कुसुम की बहादुरी के चर्चे

कुसुम के साथ ये घटना उस समय हुई जब वो अकेले कहीं जा रही थी। इसी दौरान पीछे से अचानक एक बाइक पर दो लोग आए। बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने लड़की के हाथ से मोबाइल छीना और भागने की कोशिश की। हालांकि, फिर जो हुआ उसने लुटेरों को भी हैरान कर दिया। लड़की ने साहस दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। बाइक आगे बढ़ती जा रही थी लेकिन लड़की भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं हुई।

इस लूटेरे ने लड़की को चोट भी पहुंचाई लेकिन कुसुम हार मानने को तैयार नहीं थी। इस बीच शोर सुनकर आसपास के घर से भी लोग बाहर निकलने लगे। इसे देख बाइक चला रहा युवक वहां से फरार हो गया जबकि दूसरा युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया।


इससे पहले इस युवक ने किसी तेज हथियार से भी हमला किया था। कुसुम को कुछ चोटें आई हैं और उसे उपचार दिया जा कहा है। इस पूरी घटना पर स्टेशन हाउस अधिकारी जतिंदर शर्मा ने कहा कि आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अविनाश कुमार के रूप में हुई है। अविनाश गिरफ्तार कर लिया गया है। 

वहीं, दूसरा साथ जो भागने में सफल रहा, उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 389 बी और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, कुसुम ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ती है। वह ट्यूशन पढ़कर घर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। वह अपने पिता को फोन करने के लिए मोबाइल निकाल रही थी, तभी लुटेरे ने उसका मोबाइल छीन लिया था।

Web Title: Punjab Jalandhar video of 15 Year Old teen pulls mobile snatcher off bike

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे