बंगाल चुनाव के बीच प्रशांत किशोर का 'क्लबहाउस' ऑडियो लीक क्या है, पीएम मोदी पर उन्होंने क्या कहा और क्यों बीजेपी ने बोला है हल्ला

By विनीत कुमार | Published: April 10, 2021 03:55 PM2021-04-10T15:55:40+5:302021-04-10T15:55:40+5:30

प्रशांत किशोर का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो गया है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के बराबर ही लोकप्रिय बता रहे हैं। अमित मालवीय की ओर से इस ऑडियो क्लिप को ट्वीट किया गया है।

Prashant Kishor leaked clubhouse audio leak amid west bengal assembly election | बंगाल चुनाव के बीच प्रशांत किशोर का 'क्लबहाउस' ऑडियो लीक क्या है, पीएम मोदी पर उन्होंने क्या कहा और क्यों बीजेपी ने बोला है हल्ला

बंगाल चुनाव के बीच प्रशांत किशोर का ऑडियो क्लिप वायरल (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के बीच प्रशांत किशोर का ऑडियो क्लिप वायरलअमित मालवीय ने ऑडियो क्लिप को ट्वीट किया है, पीएम मोदी को ममता बनर्जी की तरह लोकप्रिय बताते सुनाई दिए प्रशांत किशोरप्रशांत किशोर ने ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद बीजेपी से पूरी चैट सामने लाने की चुनौती दी है

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो शुक्रवार को वायरल हो गया है। 

बीजेपी की ओर से ये ऑडियो ट्विटर पर लीक किया गया जिसमें प्रशांत किशोर ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बंगाल में 'उतने ही लोकप्रिय' हैं जितना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं।

ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘क्लबहाउस’ का है, जिसे बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट किया। इस चैट में दरअसल प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों से बात करते सुनाई देते हैं।

प्रशांत किशोर इस क्लिप में ये कहते सुनाई देते हैं कि ध्रुवीकरण, ममता बनर्जी के खिलाफ नाराजगी और दलित वोट ऐसे तीन फैक्टर हैं जो इस चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचा रहे हैं। 

गौरतलब है कि ये ऑडियो तब सामने आया है जब बंगाल में शुक्रवार को ही चौथे चरण का मतदान हो रहा है।

ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने क्या कहा

अमित मालवीय की ओर से चैट का क्लिप ट्विटर पर डाले जाने के बाद प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। 

प्रशांत किशोर ने बीजेपी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘क्लबहाउस’ पर पूरा चैट जारी करने की चुनौती दी है और दावा किया है कि वर्तमान विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी को 100 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी।

किशोर ने बीजेपी का मजाक बनाते हुए कहा कि बीजेपी अपने नेताओं की बातों की जगह उनकी बातें ज्यादा गंभीरता से ले रही है। किशोर ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि भाजपा मेरी बातों को अपने नेताओं के मुकाबले ज्यादा गंभीरता से ले रही है। उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए और पूरा चैट साझा करना चाहिए, सिर्फ कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर उत्साहित नहीं होना चाहिए।' 

प्रशांत किशोर ने कहा, 'मैंने यह पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं....बीजेपी बंगाल में 100 का आंकड़ा पार नहीं करेगी।'

Web Title: Prashant Kishor leaked clubhouse audio leak amid west bengal assembly election

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे