यूपी के हमीरपुर में कैदी को शराब खरीदने में मदद करता दिखा पुलिस वाला, तस्वीरें हुई वायरल तो हुआ एक्शन

By आजाद खान | Published: April 30, 2023 08:30 AM2023-04-30T08:30:53+5:302023-04-30T09:18:47+5:30

इस फोटो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि "अपराधियों का ध्यान रखने वाली मित्र पुलिस किसी राज्य में नहीं मिलेगी। पेशी पर आए अपराधी को प्यास लगी बग़ल में शराब की दुकान देखकर मन में लड्डू फूटा फिर क्या था दीवान जी भी दरियादिल निकले तुरंत आपकी सेवा में तत्पर @Uppolice का विचार मन में कौंधा। खूब जमेंगी जब मिल बैठेंगे दो यार।"

Policeman seen helping prisoner to buy liquor in UP Hamirpur photos went viral probe order | यूपी के हमीरपुर में कैदी को शराब खरीदने में मदद करता दिखा पुलिस वाला, तस्वीरें हुई वायरल तो हुआ एक्शन

फोटो सोर्स: Twitter @MamtaTripathi80

Highlightsसोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। फोटो में पुलिस वाला को एक कैदी को शराब खरीदने में मदद करता देखा जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस के बड़े अधिकारी ने इसके खिलाफ जांच और कार्रवाई के आदेश दिए है।

लखनऊ:  सोशल मीडिया पर यूपी के हमीरपुर का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर एक पुलिस वाले को एक कैदी को शराब खरीद ने में उसकी मदद करते हुए देखा गया है। इस फोटो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है जो अपने ट्विटर बायो में खुद को एक पत्रकार होने का दावा कर रही है। हालांकि फोटो के वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के रिएक्शन्स भी आ रहे है। 

वीडियो जब वायरल हुआ तो इस पर एक्शन भी लिया गया और बड़े अधिकारियों ने इस केस में संबंधित धाना को निर्देश देकर इस पर कार्रवाई करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि यह मामला हमीरपुर के किंगरोड की है जहां पर एक शराब दुकान के बाहर पुलिस और कैदी को एक साथ देखा गया है। 

क्या दिखा फोटो में 

वायरल हो रहे फोटो में यह देखने को मिला है कि एक कैदी जिससे एक पुलिस वाले ने रस्सी में बांध रखा है, एक शराब की दुकान पर खड़ा है। ऐसे में बंधे हुए हाथ से कैदी शराब दुकान के गेट पर खड़ा है और उसके ठीक पीछे एक पुलिस वाला भी खड़ा है जो उसकी मदद कर रहा है। वायरल फोटो में कैदी पुलिस वाले को और फिर पुलिस वाले को कैदी को देखते हुए नजर आ रहा है। 

इस फोटो को ममता त्रिपाठी नामक एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट को शेयर करते हुए कैप्शन में यह लिखा है कि "अपराधियों का ध्यान रखने वाली मित्र पुलिस किसी राज्य में नहीं मिलेगी। पेशी पर आए अपराधी को प्यास लगी बग़ल में शराब की दुकान देखकर मन में लड्डू फूटा फिर क्या था दीवान जी भी दरियादिल निकले तुरंत आपकी सेवा में तत्पर @Uppolice का विचार मन में कौंधा। खूब जमेंगी जब मिल बैठेंगे दो यार।"

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, यह घटना हमीरपुर तीन नंबर किंगरोड की एक शराब की दुकान का है जहां पर कैदी संग पुलिस वाले को देखा गया है। घटना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर  28 अप्रैल और  29 अप्रैल को खूब वायरल हुई थी। फोटो में दिख रहा पुलिस वाला जनपद हमीरपुर से है जो कुरारा थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है।

फोटो के वायरल होने के बाद हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो का संज्ञान लिया गया है ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए है। वहीं इस फोटो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मजे ले रहे है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है। 
 

Web Title: Policeman seen helping prisoner to buy liquor in UP Hamirpur photos went viral probe order

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे