VIDEO: शादी के तुरंत बाद इंस्पेक्टर ने दुल्हन पर बरसाए थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: February 5, 2025 07:58 PM2025-02-05T19:58:43+5:302025-02-05T19:58:43+5:30
Viral Video of Bihar Police and his Wife: बिहार के नवादा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मौजूद शख्स को इंस्पेक्टर बताया जा रहा है। जिसकी मंदिर में शादी हो रही होती है और शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो जाती है और इंस्पेक्टर अपनी पत्नी को सबके सामने ही थप्पड़ मार देता है।

VIDEO: शादी के तुरंत बाद इंस्पेक्टर ने दुल्हन पर बरसाए थप्पड़, देखें वायरल वीडियो
Viral Video of Bihar Police and his Wife: बिहार के नवादा से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में मौजूद शख्स को इंस्पेक्टर बताया जा रहा है। जिसकी मंदिर में शादी हो रही होती है और शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी में कुछ कहासुनी हो जाती है और इंस्पेक्टर अपनी पत्नी को सबके सामने ही थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद दुल्हन के परिवार वाले इसका विरोध करने लगते हैं और कहासुनी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जिसके बाद बताया जा रहा है की शख्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है। खबरों की माने तो दुल्हन भी महिला सिपाही बताई जा रही है, लोकमत हिंदी खबर की पुष्टि नहीं करता है, वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है।
दरोगा है या सनकी हैवान!
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) February 4, 2025
वायरल वीडियो बिहार के नवादा का है, जहां शोभनाथ मंदिर में शादी के तुरंत बाद ही ट्रेनी दारोगा सचिन कुमार ने अपनी नई नवेली दुल्हन (महिला सिपाही ) की मांग भरते ही थप्पड़ जड़ दिया. महिला सिपाही ने रोते हुए बताया कि सचिन ने धोखा देकर उसका शोषण किया, एफआईआर दर्ज… pic.twitter.com/VHCAlxbCIc
नवादा के अलग -अलग थाने में तैनात प्रेमी युगल पुलिसकर्मी ने शोभ मंदिर में किया प्रेम विवाह , विवाह के तुरंत बाद दोनों को आपस में हुई नोकझोंक ,खूब चला हाई वॉल्टेज ड्रामा तो वीडियो हुआ वायरल ॥ pic.twitter.com/sMglzHAknL
— मगधपति सम्राट अशोक (Adv Anand Samrat) (@AnandSamrat) February 1, 2025
In Nawada, Bihar, A policeman slapped his newly-wed bride immediately after marriage in a temple, The woman lodged a complaint after which SP Abhinav immediately suspended the inspector.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 4, 2025
pic.twitter.com/h7a3GXhbPY