'हिंदुस्तान को पाकिस्तान मत बनने दो मोदी जी', इस सेल्फी को लेकर पीएम मोदी की जमकर हो रही है किरकिरी

By पल्लवी कुमारी | Published: October 21, 2019 05:17 PM2019-10-21T17:17:54+5:302019-10-21T17:17:54+5:30

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम था, जहां बॉलीवुड के तमाम चर्चित सितारे शामिल हुए थे।

PM Narendra Modi Trolled over bollywood actress selfie social media reaction | 'हिंदुस्तान को पाकिस्तान मत बनने दो मोदी जी', इस सेल्फी को लेकर पीएम मोदी की जमकर हो रही है किरकिरी

तस्वीर स्त्रोत- पीएम मोदी ट्विटर

Highlightsपीएम मोदी के साथ इस तस्वीर में जैकलीन फर्नांडिस, कंगना रनौत और एकता कपूर भी दिख रही हैं।पीएम मोदी अपने इस सेल्फी को लेकर जमकर आलोचनाओं के शिकार हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार (20 अक्टूबर) को बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिसको लेकर पीएम मोदी जमकर ट्रोल हो गए हैं। ये तस्वीर शनिवार को पीएम मोदी के आवास पर महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम की है। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के तमाम चर्चित सितारे शरीक हुए थे। पीएम मोदी के साथ इस तस्वीर में जैकलीन फर्नांडिस, कंगना रनौत, अश्विनी अय्यर तिवारी और एकता कपूर,  भी दिख रही हैं। पीएम मोदी ने एकता कपूर के तस्वीर को रिट्वीट किया था और लिखा है- भारत की नारी शक्ति ऐसे ही दुनिया में अपना नाम रौशन करें।  

इस तस्वीर के नीचे कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ''ये सब बस आपका दिखावा है हिंदुस्तान को पाकिस्तान मत बनने दो मोदी जी। उत्तर प्रदेश को इंसाफ चाहिए मोदी जी, कमलेश तिवारी को इंसाफ चाहिए मोदी जी। जुम्लेबाजी अब बन्द करो मोदी जी।''

इस तस्वीर के नीचे ज्यादातर लोगों ने पीएम मोदी को लखनऊ में हुए हिंदू नेता कमलेश तिवारी की हत्या को लेकर ट्रोल किया है। लोगों ने लिखा है कि एक और बीजेपी की सत्ता में यूपी में जंगलराज चल रहा है और पीएम मोदी सेल्फी लेने में व्यस्त हैं। 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की  गला रेतकर और गोली मारकर न‍िर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। 

एक यूजर ने लिखा, कमलेश के परिवार की पीड़ा को भी महसूस किजिए आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (19 अक्टूबर) को शाहरुख खान और आमिर खान सहित बॉलीवुड अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए ‘चेंज विदइन’ थीम का एक सांस्कृतिक वीडियो भी जारी किया। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान भी इस खास मौके पर यहां मौजूद थे। शाहरुख खान ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर ली और इसे ट्विटर पर शेयर भी किया है। 

Web Title: PM Narendra Modi Trolled over bollywood actress selfie social media reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे