Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल पहुंचे पीएम मोदी, डोंगी से पार किया नदी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 03:18 PM2019-07-29T15:18:59+5:302019-07-29T15:18:59+5:30

इस शो पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स एक छोटी नौका (डोंगी) पर बैठकर जंगल की नदी को क्रॉस कर रहे है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी बेयर ग्रिल्स ने शेयर किया है।

pm narendra modi on discovery iconic show man vs wild with bear grylls video viral | Man Vs Wild: बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल पहुंचे पीएम मोदी, डोंगी से पार किया नदी, देखें वीडियो

फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी चैनल के फेमस शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के एपिसोड में दिखेंगे। इंटरनेशनल टाइगर्स डे के मौके पर यह जानकारी मैन वर्सेज वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। 

यह एपिसोड उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है। ट्वीटर पर रिएक्शन से पता चलता है कि इसे देखने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं।

यह शो 12 अगस्त को रात 9 बजे रिलीज होगा। इस शो के जरिए वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण बदलाव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित किया जाएगा।

इसमें पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स एक छोटी नौका (डोंगी) पर बैठकर जंगल की नदी को क्रॉस कर रहे है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी बेयर ग्रिल्स ने शेयर किया है। अब लोग भी इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' के पीएम मोदी वाले एपिसोड पर बेयर ग्रिल्स ने ट्वीट कर कहा कि 180 देशों के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के एक दूसरे पक्ष को देखेंगे क्योंकि वह पशु संरक्षण और पर्यावरण परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय जंगलों का रोमांच भरा सफर करेंगे।  

वहीं पीएम मोदी का कहना है, 'कई साल तक मैं प्रकृति, पहाड़ों और जंगलों के बीच रहा हूं....एक बार फिर जंगल में समय गुजारना बहुत ही शानदार अनुभव है, इस बार बेयर के साथ हूं, जिसमें कमाल की ऊर्जा है।'

English summary :
Prime Minister Narendra Modi will soon join episodes of Discovery Channel's Famous Show 'Man vs. Wild'. This information was shared by Bayer Grylls of Man Voices Wild on Twitter on the occasion of International Tigers Day.


Web Title: pm narendra modi on discovery iconic show man vs wild with bear grylls video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे