पीएम मोदी ने बीच पर कचरा उठाकर वाहवाही तो खूब लूटी लेकिन इस वजह हो रही है जमकर आलोचनाएं

By पल्लवी कुमारी | Published: October 14, 2019 05:01 PM2019-10-14T17:01:40+5:302019-10-14T17:01:40+5:30

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औपचारिक बैठक के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम में 11 और 12 अक्टूबर को थे।

pm modi uses plastic bag when Plogging at beach twitter says why he use plastic | पीएम मोदी ने बीच पर कचरा उठाकर वाहवाही तो खूब लूटी लेकिन इस वजह हो रही है जमकर आलोचनाएं

पीएम मोदी ने बीच पर कचरा उठाकर वाहवाही तो खूब लूटी लेकिन इस वजह हो रही है जमकर आलोचनाएं

Highlightsपीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की हर तरफ तारीफ हुई।वीडियो को मोदी के कई मंत्रियों ने भी शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर नितिन गडकरी ने कहा, हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी हम सबके लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (12 अक्टूबर) की सुबह तमिलनाडु के महाबलीपुरम ममल्लापुरम बीच पर कचरा उठाते नजर आए। उन्होंने खुद यह विडियो ट्वीट किया था। वीडियो को ट्वीट करते हुए उन्होंने फिट और स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की जमकर तराफी हुई। पीएम मोदी के वीडियो शेयर करने के बाद कई तरह के हैशटैग सोशल मीडिया पर चल रहे थे। मोदी के सारे मंत्रियों ने इस वीडियो को ट्वीट कर सराहना की थी। लेकिन पीएम मोदी अपने इसी वीडियो को लेकर ट्रोल भी हुए। असल में पीएम मोदी जिस प्लास्टिक के बैग में कचरा उठाकर डाल रहे थे, उसी की वजह से उनकी आलोचना हुई। 

लोगों ने कहा कि एक और पीएम मोदी सिंगर यूज प्लास्टिक की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर खुद प्लास्टिक के बैग में कचरा उठाकर इसको प्रमोट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश की जनता से गांधी जयंती के दिन सिंगल यूज प्लास्टिक की मांग की थी। 

हालांकि पीएम मोदी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यह नहीं दिखाया गया है कि पीएम मोदी को वह प्लास्टिक किसने दी और कहां से आया।

वीडियो में दिख रहा है कि पीएम उसी प्लास्टिक में सारे कचरे को उठाकर रख रहे हैं और कचरा इकट्ठा करने के बाद पीएम उसे अपने कंधे पर लेकर होटल की तरफ बढ़ जाते हैं। आगे होटल के एक स्टाफ को पीएम वह प्लास्टिक थैली थमा देते हैं। 

पीएम मोदी ने बीच पर सफाई का वीडियो शेयर कर क्या लिखा? 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मामल्लापुरम में आज सुबह एक बीच पर ‘प्लॉगिंग’ करते हुए। यह करीब 30 मिनट तक चला। साथ ही मेरा ‘एकत्र’ किया हुआ कूड़ा जयराज को थमाया जो होटल के स्टाफ हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा “हम सब सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ एवं सुंदर रहें। चलिए, सुनिश्चित करते हैं कि हम स्वस्थ एवं सेहतमंद रहें।” ‘प्लॉगिंग’ का मतलब जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है। एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा, “मामल्लापुरम में खूबसूरत तट के किनारे तरोताजा करने वाली सैर और कसरत।” इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की घोषणा की थी।

Web Title: pm modi uses plastic bag when Plogging at beach twitter says why he use plastic

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे