#HowdyModi ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, पीएम मोदी के लिए बधाई संदेशों के साथ लोगों ने कही ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: September 16, 2019 01:36 PM2019-09-16T13:36:09+5:302019-09-16T13:36:09+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने ह्यूस्टन समारोह में शामिल होने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  के फैसले की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री ने कई ट्वीट किए और कहा कि भारतीय मूल के समुदाय के साथ मिलकर कार्यक्रम में ट्रंप का स्वागत करने का वह इंतजार कर रहे हैं।

PM Modi and Donald Trump 'Howdy, Modi' Event twitter reacts moment of india | #HowdyModi ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, पीएम मोदी के लिए बधाई संदेशों के साथ लोगों ने कही ये बात

#HowdyModi ट्विटर पर हुआ ट्रेंड, पीएम मोदी के लिए बधाई संदेशों के साथ लोगों ने कही ये बात

Highlightsहालिया इतिहास में यह पहली बार होगा जब दो सबसे बड़े लोकंतत्रों के नेता एक संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे।मोदी और ट्रम्प के बीच इस साल यह तीसरी मुलाकात होगी।

 प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के दौरान भारतीय-अमेरिकी समुदाय के 50,000 से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं।  ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम 22 सितंबर को आयोजित होगा। जैसे ही खबर आई है, सोशल मीडिया पर छाई हुई है। ट्विटर पर  #HowdyModi टॉप ट्रेंड पर है। लोगों ने इस हैशटैग के साथ पीएम मोदी के लिये बधाई संदेशों की झड़ी लगा दी है। इस हैशटैग के साथ लोगों ने इतना ट्वीट किया है कि ये ट्विटर मोमेंट ऑफ इंडिया बन गया है। एनआरजी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी! शेयर्ड ड्रीम्स, ब्राइट फ्यूचर’ के लिए रिकार्ड संख्या में 50,000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

लोग इस हैशटैग के साथ पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये भारत के लिए बहुत ही गर्व करने वाला पल है। सोशल मीडिया पर लोग इस बात की खुशी भी जाहिर कर रहे हैं कि यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति एक ही स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करने वाले हैं। 

‘‘हाउडी’’ शब्द का प्रयोग ‘आप कैसे हैं?’ के लिए किया जाता है। दक्षिण पश्चिम अमेरिका में अभिवादन के लिए इस शब्द का प्रयोग किया जाता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह (मोदी-ट्रम्प की साझा रैली होगी) अमेरिका और भारत के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने, दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच रणनीतिक साझेदारी की पुन पुष्टि करने और उनकी ऊर्जा तथा व्यापारिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा करने का बेहतरीन मौका होगा।’’

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि ट्रम्प का ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में हिस्सा लेना ‘‘ऐतिहासिक’’ और ‘‘अभूतपूर्व’’ है।

Web Title: PM Modi and Donald Trump 'Howdy, Modi' Event twitter reacts moment of india

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे