पीएम मोदी और बॉलीवुड सेलेब्स की सेल्फी पर ट्विटरबाजों ने ली चुटकी, सबके सिर पर 'जय श्री राम' लिख बोला- मंदिर वहीं बनेगा!

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2019 12:26 AM2019-01-11T00:26:45+5:302019-01-11T00:26:45+5:30

बॉलीवुड निर्माताओं ने प्रधानमंत्री से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसके बाद सरकार ने फिल्म के टिकटों पर जीएसटी घटा दिया था। 

pm modi and bollywood star meeting selfie trolled on social media | पीएम मोदी और बॉलीवुड सेलेब्स की सेल्फी पर ट्विटरबाजों ने ली चुटकी, सबके सिर पर 'जय श्री राम' लिख बोला- मंदिर वहीं बनेगा!

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया

फिल्म निर्माता करण जौहर के नेतृत्व में बॉलीवुड के युवा सितारों के 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात इस पर चर्चा करने के लिए हुई कि फिल्म उद्योग राष्ट्र निर्माण में कैसे योगदान दे सकता है। इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसको लेकर पीएम मोदी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

इस सेल्फी को रणवीर सिंह ने ली है। पीएम मोदी संग लिए गए इस सेल्फी को लेकर सोशल मीडिया पर अजीब अजीब सवाल पूछे जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि इसमें बॉलीवुड के तीनों खान में से एक भी नहीं दिखाई दे रहे हैं तो वहीं, एक अन्य लिखा है, अरे विवेक ओबरॉय कहां हैं?  बता दें कि अभिनेता विवेक पीएम मोदी की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। तो एक यूजर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की स्टारकास्ट वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लंबे समय बाद एक साथ देखने की बात लिखी। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने इस तस्वीर को फोटोशॉप कर सबके सिर पर जय श्री राम का पट्टा लगा दिया और लिखा, जय श्री राम मंदिर वहीं बनेगा... सबके सहयोग के साथ।


आप भी देखें कुछ ट्वीट 











बैठक की क्या थी वजह?

प्रधानमंत्री से बॉलीवुड निर्माताओं की मुलाकात के कुछ सप्ताह बाद यह बैठक हुई है। बॉलीवुड निर्माताओं ने प्रधानमंत्री से फिल्म उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर चर्चा की थी, जिसके बाद सरकार ने फिल्म के टिकटों पर जीएसटी घटा दिया था। 

प्रतिनिधिमंडल में निर्देशक रोहित शेट्टी और अश्विनी अय्यर तिवारी, प्रोड्यूसर एकता कपूर और महावीर जैन, कलाकार रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, राजकुमार राव, विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल रहे। निर्देशक-निर्माता ने फिल्म के टिकटों के दाम पर जीएसटी कम करने के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार जताया।

प्रधानमंत्री के साथ दिसंबर को हुई बैठक की सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर आलोचना हुई थी कि पैनल में कोई भी महिला प्रतिनिधि नहीं थी। इसके बाद पैनल में आलिया और भूमि को शामिल किया गया।

Web Title: pm modi and bollywood star meeting selfie trolled on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे