शराब पीकर फ्लाइट उड़ाने पहुंचा पायलट, जानें आगे क्या हुआ ?

By भाषा | Updated: July 31, 2018 10:50 IST2018-07-31T10:34:11+5:302018-07-31T10:50:54+5:30

Nepal Flight Delayed Over 10 Hours:नेपाल से दुबई जाने वाले विमान के कैप्टन के नशे में होने के कारण विमान के उड़ान में 10 घंटे की देरी हुई।

pilot drink alcohal nepal flight delayed over 10 hours | शराब पीकर फ्लाइट उड़ाने पहुंचा पायलट, जानें आगे क्या हुआ ?

Nepal Flight Delayed Over 10 Hours

काठमांडो, 31 जुलाई: नेपाल से दुबई जाने वाले विमान के कैप्टन के नशे में होने के कारण विमान के उड़ान में 10 घंटे की देरी हुई। काठमांडो पोस्ट की खबर के मुताबिक दुबई जाने वाले विमान एफजेड 8018 को 153 यात्रियों को लेकर कल सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी। 

उड़ान से पहले कैप्टन का शराब परीक्षण किया गया जिसमें पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के महाप्रबंधक राजकुमार छेत्री ने बताया, ‘‘हमें उड़ान के चालकों की अजीब हरकतों के बारे में विमान के स्टाफ से शिकायत मिली थी। हमने श्वास परीक्षण यंत्र (ब्रेथलाइजर) से आरंभिक तौर पर शराब का परीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि उड़ान के कैप्टन एन हुसैन और उड़ान भरने वाले चालक दल के सदस्यों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इसके बाद तुरंत विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। छेत्री ने बताया कि दुबई के नागरिक उड्डयन कानून के अनुसार नशे में पाये गये उड़ान दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि एक अन्य उड़ान संख्या एफजेड575 कल शाम 7 बजकर 20 मिनट पर त्रिभुवन हवाई अड्डे पर पहुंचा जिससे उड़ान दल के सदस्यों और यात्रियों को दुबई भेजा गया। खबर के मुताबिक, करीब दस घंटे की देरी के बाद एक दूसरी फ्लाइट रविवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर त्रिभुवन हवाई अड्डे पर आई। जिसके बाद यात्रियों को दुबई भेजा जा सका। उन्होंने नशे में पाए गए उड़ान दल के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Nepal Flight Delayed Over 10 Hours: Due to the Captain's drunk Flight from Nepal to Dubai, the plane's was delayed by 10 hours. According to the news of the Kathmandu Post.


Web Title: pilot drink alcohal nepal flight delayed over 10 hours

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे