पटनाः वरमाला से पहले दुल्हन का प्रेमी पहुंचा, दूल्हे के हाथ से छीनी वरमाला और प्रेमिका के गले में डाली, भर दिया सिंदूर 

By एस पी सिन्हा | Published: May 4, 2022 05:43 PM2022-05-04T17:43:15+5:302022-05-04T17:44:12+5:30

​​​​​​​बिहार में पटना जिले के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना इलाके के एरई गांव का मामला है. पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को कोई सहयोग नहीं किया.

Patna boy friend lover bride arrive snatched garland groom hand and put girlfriend's neck filled vermilion bihar | पटनाः वरमाला से पहले दुल्हन का प्रेमी पहुंचा, दूल्हे के हाथ से छीनी वरमाला और प्रेमिका के गले में डाली, भर दिया सिंदूर 

शादी थी तभी लड़की का प्रेमी पहुंच गया और यह पूरा तमाशा हो गया. जयमाला की तैयारी चल रही थी. हाथ में वरमाला लिए दूल्हा-दुल्हन खड़े थे.

Highlightsबारातियों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने का प्रयास किया. युवक को ग्रामीणों ने थाने को सुपुर्द कर दिया.

पटनाः बिहार में पटना जिले के दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना इलाके के एरई गांव से एक के शादी के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब वरमाला के ठीक पहले दुल्हन का प्रेमी स्टेज पर आ पहुंचा और दूल्हे के हाथ से वरमाला छीनी और अपनी प्रेमिका के गले में डालते हुए उसकी मांग में सिंदूर भर दी.

 

प्रेमी के इस साहस को देख सभी भौंचक रह गये. मौके पर ही बारातियों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी. हालांकि दुल्हन ने प्रेमी को पीटने से बचाने का प्रयास किया. बाद में युवक को ग्रामीणों ने थाने को सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि इस घटना के बाद बारात वापस लौट गई.

कहा जा रहा है कि गांव के रहने वाले एक शख्स ने नवादा के जवाहर नगर निवासी दिवाकर पांडेय के बेटे अक्षय कुमार के साथ तय की थी. सोमवार की रात शादी थी तभी लड़की का प्रेमी पहुंच गया और यह पूरा तमाशा हो गया. जयमाला की तैयारी चल रही थी. हाथ में वरमाला लिए दूल्हा-दुल्हन खड़े थे.

तभी वहां खगड़िया से आये प्रेमी ने दूल्हे के हाथ से जयमाला छीन कर दुल्हन बनी प्रेमिका के गले में डाल दिया और मांग में सिंदूर भी भर दिया. पल भर में हुए इस घटना को लेकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए. वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस आई और उस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ थाना ले गई.

लेकिन मंगलवार को लड़की पक्ष की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिलने पर प्रेमी को छोड़ दिया गया. वहीं लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को कोई सहयोग नहीं किया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

कहा जा रहा है कि लड़की का परिवार अब तक इस बात को लेकर राजी नहीं है कि प्रेमी को ही दूल्हा मान लिया जाये. शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिलने पर प्रेमी छोड़ दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामला सामाजिक स्तर पर ही सुलझ जाये, यह हम सब चाहते हैं.

Web Title: Patna boy friend lover bride arrive snatched garland groom hand and put girlfriend's neck filled vermilion bihar

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे