पाकिस्तानी महिला ने जोधपुर के शख्स से किया वर्चुअल निकाह, नहीं मिला था भारत का वीजा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 6, 2023 10:18 AM2023-08-06T10:18:02+5:302023-08-06T10:26:21+5:30

पाकिस्तान के कराची की रहने वाले अमीना ने जोधपुर के अपने मंगेतर अरबाज खान के साथ वर्चुअल निकाह किया है। अमीना को भारत आने के लिए वीजा नहीं मिल रहा था, जिसके बाद अलग-अलग मुल्कों में रहने वाले अमीन और अरबाज ने यह फैसला किया।

Pakistani woman did virtual marriage with Jodhpur man, India's visa was not received | पाकिस्तानी महिला ने जोधपुर के शख्स से किया वर्चुअल निकाह, नहीं मिला था भारत का वीजा

पाकिस्तानी महिला ने जोधपुर के शख्स से किया वर्चुअल निकाह, नहीं मिला था भारत का वीजा

Highlightsपाकिस्तान के कराची की रहने वाले अमीना ने जोधपुर के अरबाज खान के साथ किया वर्चुअल निकाहमुख्तलिफ मुल्कों के अमीना-अरबाज ने अमीना को भारत का वीजा नहीं मिलने के बाद लिया यह फैसलाइससे पहले भारत-पाक के बीच सीमा हैदर और अंजू की प्रेम कहानी सुर्खियों रही है

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों के तनावपूर्ण संबंधों के बीच बीते कुछ समय से सीमा हैदर और अंजू जैसी महिलाओं की बगावत भरी मोहब्बत और उसके लिए न केवल घर की दहलीज बल्कि वतन की सरहर को पार कर जाने का किस्सा इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस बीच इसी तरह का एक और किस्सा उस समय चर्चा में आ गया, जब पाकिस्तान की एक महिला ने जोधपुर के शख्स से किया वर्चुअल निकाह करके दोनों देशों के बीच चल रही मोहब्बत के किस्सागोई में एक नया चेप्टर जोड़ दिया है।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार पाकिस्तान के कराची की रहने वाले अमीना ने भारत से वीजा न मिलने के बाद जोधपुर के अपने मंगेतर अरबाज खान के साथ वर्चुअल निकाह कर लिया है। जानकारी के अनुसार अरबाज ने बीते बुधवार को कराची की अमीना से निकाह किया।

निकाह के बाद अरवाज ने कहा, "हमने वर्चुअल निकाह कर लिया है और अब अमीना वीजा के लिए फिर से आवेदन करेगी। मैंने पाकिस्तान में शादी नहीं की क्योंकि यहां इसे मान्यता नहीं दी जाएगी। इसलिए अमीना के भारत आने पर हमें दोबारा निकाह करना होगा।"

पेशे के चार्टर्ड अकाउंटेंट अरबाज खान ने बीते बुधवार को जोधपुर के ओसवाल समाज भवन में कराची की रहने वाली अमीन से वर्चुअल निकाह किया. जिसमें अरबाज के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने शिरकत की। ओसवाल समाज भवन में अरवाज और अमीना ने न केवल वर्चुअल 'निकाह' किया और अरबाज से इसके लिए बाकायदा काजी की मौजूदगी में निकाह की सारी रस्में भी निभाईं।

इस निकाह को जोधपुर के काजी ने पूरा कराया और अरबाज-अमीना को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दीं। अमीना के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए अरबाज ने कहा कि हमारा निकाह पूरी तरह से अरेंज है, इस निकाह की पहल पाकिस्तान में रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने शुरू की।

अरवाज ने कहा, "हमारे परिवार वालों की रजामंदी से यह निकाह पक्का हुआ। हमें ऑनलाइन निकाह इस कारण करना पड़ा क्योंकि इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं चल रहे हैं।" इसके साथ ही अरबाज ने उम्मीद जताई है कि उनरी बीवी अमीना को भारत सरकार जल्द ही वीजा देगी और वो अपने ससुराल भारत आ जाएंगी।

Web Title: Pakistani woman did virtual marriage with Jodhpur man, India's visa was not received

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे