दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत के सवाल पर CEC ने कहा, उम्मीद पर जीवन कायम है, वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताई ये बात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 04:21 PM2020-02-08T16:21:50+5:302020-02-08T16:43:40+5:30

Delhi Assembly Polls: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि मतदाताओं में मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिये उत्साह दिख रहा है।

On the question of voting percentage in Delhi Assembly Polls CEC said life is on hope, senior journalist Prabhu Chawla said this | दिल्ली में वोटिंग प्रतिशत के सवाल पर CEC ने कहा, उम्मीद पर जीवन कायम है, वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने बताई ये बात

प्रभु चावला वरिष्ठ पत्रकार हैं.

Highlights2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत रिकार्ड मतदान हुआ था। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आम आदमी पार्टी ने 67 और बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटिंग जारी है। शाम 4 बजे तक करीब 43 फीसदी मतदान हो चुका है। आज सुबह (8 फरवरी) वोटिंग में तेजी नहीं देखी गई थी। इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने ट्वीट किया,  "पोलिंग कम है क्योंकि वोटिंग की प्रक्रिया में ज्यादा समय लग रहा है। दरअसल, एक वोटर के वोट डालने में दो से तीन मिनट का समय लग रहा है। तकनीक का अत्यधिक उपयोग और कई जांच पड़ताल के कारण कतार लंबी हो गई है।" 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने किया मतदान

दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को हो रहे मतदान में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के बाद अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि मतदाताओं में मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिये उत्साह दिख रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक मतदान होने के बारे में भरोसा जताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद पर जीवन कायम है।’’ 

उल्लेखनीय है कि 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में 67 प्रतिशत रिकार्ड मतदान हुआ था। अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिये सुविधाजनक मतदान के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। इसके लिये उन्होंने दिल्ली निर्वाचन कार्यालय और दिल्ली पुलिस के प्रयासों की सराहना करते हुये दिल्ली के मतदाताओं से भी मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने मतदान का स्तर बढ़ाने के लिये किए गए प्रयासों के आधार पर कहा, ‘‘ये प्रयास लोकसभा चुनाव में कारगर रहे, झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी कारगर रहे, इसलिये ये प्रयास दिल्ली में भी कारगर साबित होने चाहिये।’

English summary :
Delhi Assembly Election Voting is going on in Delhi. Till 4 pm, about 43% voting has taken place.


Web Title: On the question of voting percentage in Delhi Assembly Polls CEC said life is on hope, senior journalist Prabhu Chawla said this

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे