फोटो: पीएम मोदी की मां के देहांत पर दूसरी कक्षा के बच्चे ने लिखा शोक पत्र, मोदी का जवाब पढ़ हो जाएंगे भावुक

By आजाद खान | Updated: February 16, 2023 18:29 IST2023-02-16T18:09:10+5:302023-02-16T18:29:45+5:30

बच्चे के शोक पत्र का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, 'मां का निधन होना अपूरणीय क्षति होती है और इसकी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।'

On death PM Modi mother 2nd class child wrote condolence letter after reading Modi answer you will be emotional | फोटो: पीएम मोदी की मां के देहांत पर दूसरी कक्षा के बच्चे ने लिखा शोक पत्र, मोदी का जवाब पढ़ हो जाएंगे भावुक

फोटो: Twitter @khushsundar

Highlightsपीएम मोदी की मां के देहांत पर एक बच्चे ने शोक पत्र लिखा है। इसका जवाब पीएम मोदी ने भी दिया और बच्चे से अपनी भावना को व्यक्त किया है। ऐसे में दोनों के पत्र को भाजपा नेता ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है।

नई दिल्ली: पीएम मोदी की मां की मौत पर दुख जताते हुए एक दूसरी कक्षा के बच्चे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है जिसका जवाब नरेंद्र मोदी ने खुद दिया है। दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को पीएम मोदी की मां का देहांत हो गया था, ऐसे में इसका शोक जताते हुए करीब छह-सात साल के आरुष श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर अपनी भावना को व्यक्त किया है। 

बता दें कि बीजेपी नेता और विधायक खुशबू सुंदर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने आरुष श्रीवास्तव और पीएम के पत्र को शेयर किया है। पीएम मोदी ने न केवल आरुष श्रीवास्तव के पत्र का जवाब दिया है बल्कि मां के प्रति अपनी भावना भी जाहिर की है। 

पत्र में आरुष श्रीवास्तव ने क्या लिखा है

विधायक खुशबू सुंदर द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में आरुष श्रीवास्तव के पत्र को पोस्ट किया गया है। आरुष श्रीवास्तव ने अपने शोक पत्र में लिखा है कि 'प्रधानमंत्री जी नमस्कार, आज टीवी पर आपकी परमप्रिय माता के निधन का समाचार देखकर बेहद दुःख हुआ।' उस छोटे से बच्चे ने आगे लिखा कि, 'कृपया मेरी संवेदनाएँ स्वीकार करें, मैं प्रार्थना करता हूँ कि, ईश्वर आपकी माता की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे। प्रणाम।' 

पीएम मोदी ने दिया यह जवाब

आरुष श्रीवास्तव के शोक पत्र पर पीएम मोदी ने भी जवाब दिया है और लिखा है, 'आरुष श्रीवत्स जी, मैं आपकी हार्दिक संवेदनाओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं, जो आपने मेरी माता के निधन पर व्यक्त की हैं।' 
पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि, 'मां का निधन होना अपूरणीय क्षति होती है और इसकी पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। अपने विचारों और प्राथनाओं में जगह देने के लिए मैं आपका आभारी हूं, आपकी यही भावनाएं मुझे इस दुःख से उबरने की शक्ति और हिम्मत प्रदान करती हैं। मैं एक बार फिर आपकी संवेदनाओं के लिए आभार प्रकट करता हूं।' 

ट्वीट को शेयर करते हुए भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने क्या लिखा है

खुशबू सुंदर ने दोनों पत्र को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा है कि यह एक सच्चे स्टेट्समैन की खूबी है कि वह एक बच्चे द्वारा लिखे गए पत्र का भी जवाब देते है। उनके अनुसार, पीएम मोदी द्वारा दिए गए जवाबी पत्र एक जीवन बदलने वाले संकेत हैं। ऐसे में ये संकेत इस युवा के जीवन को सही दिशा दे सकती है, ऐसा भाजपा नेता का मानना है। 
 

Web Title: On death PM Modi mother 2nd class child wrote condolence letter after reading Modi answer you will be emotional

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे