Nine Years Of Modi Govt: 9 साल पूरा, राजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा, 'ये कैसा भोकाल है देश में अघोषित आपातकाल है'

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2023 05:04 PM2023-05-26T17:04:37+5:302023-05-26T17:05:51+5:30

Nine Years Of Modi Govt: पोस्टर के जरिए राजद प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल का विरोध कर रही है। राजद की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया गया है।

Nine Years Of Modi Govt pm narendra modi government Completed 9 years RJD workers target poster Yeh kaise bhokal hai undeclared emergency country | Nine Years Of Modi Govt: 9 साल पूरा, राजद कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा, 'ये कैसा भोकाल है देश में अघोषित आपातकाल है'

पोस्टर में युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए राजद सवाल पूछ रही है कि ‘तेरा इरादा क्या है?

Highlightsमोदी सरकार ने एयर इंडिया समेत कई सरकारी कंपनियों को बेच दिया है। 21 कंपनियों की लिस्ट भी दी हैं, जिसे राजद के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार बेचने जा रही है। पोस्टर में युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए राजद सवाल पूछ रही है कि ‘तेरा इरादा क्या है?

Nine Years Of Modi Govt: केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के आज 9 साल पूरा हो गए हैं। इस दिन के विरोध में राजद समर्थकों ने पोस्टर के जरिये केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राजद के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर के जरिए पीएम मोदी की सरकार और उनकी नीतियों पर निशाना साधा और जिस दिन नरेंद्र मोदी ने शपथ ली उस दिन को धिक्कार दिवस के रूप में घोषित किया है। 

पोस्टर में लालू की तस्वीर लगाकर लिखा गया है कि ”ये कैसा भोकाल है देश में अघोषित आपातकाल है।” पोस्टर में नीचे निवेदकों में निराला यादव जो कि प्रदेश के महासचिव हैं, उनकी फोटो लगी हुई है। बीच में ओम प्रकाश चौटाला यादव की फोटो है, पोस्टर में उन्होंने खुद को युवा राजद का सचिव बताया है।

जबकि एकदम दाहिनी तरफ अरुण भाई जो कि प्रदेश महासचिव हैं उनकी फोटो लगी हुई है। ऊपर लालू यादव और उनके ठीक नीचे तेजस्वी यादव की फोटो है। इस पोस्टर के जरिए राजद प्रधानमंत्री के 9 साल के कार्यकाल का विरोध कर रही है। पोस्टर के जरिए राजद की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया गया है।

पोस्टर के अंदर लिखा है कि मोदी सरकार ने एयर इंडिया समेत कई सरकारी कंपनियों को बेच दिया है। इसके अलावा 21 कंपनियों की लिस्ट भी दी हैं, जिसे राजद के मुताबिक केंद्र की मोदी सरकार बेचने जा रही है। इसी पोस्टर में युवाओं के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए राजद सवाल पूछ रही है कि ‘तेरा इरादा क्या है? साल में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन क्या इन बच्चों से पकौड़े तलवाने का इरादा है?’

Web Title: Nine Years Of Modi Govt pm narendra modi government Completed 9 years RJD workers target poster Yeh kaise bhokal hai undeclared emergency country

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे