लोगों ने पेश की मिसाल, बदल गई इस डिलीवरी ब्वॉय की जिंदगी, अब बाइक से घर-घर पहुंचाएगा ऑर्डर

By दीप्ती कुमारी | Published: June 18, 2021 02:56 PM2021-06-18T14:56:18+5:302021-06-18T14:56:18+5:30

सोशल मीडिया पर एक ऐसी कहानी देखने को मिली, जिसने सबका दिल जीत लिया। एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट के लिए लोगों ने मिलकर बाइक खरीदी ताकि वह बाइक से ऑर्डर की डिलीवरी घर-घर जाकर कर सके। पहले अहमद साइकिल पर डिलीवरी पहुंचाता था।

netizens raise funds to buy bike for zomato delivery guy in hyderabad who rode a bicycle | लोगों ने पेश की मिसाल, बदल गई इस डिलीवरी ब्वॉय की जिंदगी, अब बाइक से घर-घर पहुंचाएगा ऑर्डर

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसोशल मीडिया जोमैटो डिलीवरी एजेंट के लिए लोगों ने जमा किए फंड जमा किए गए फंड से अहमद के लिए खरीदी गई बाइक द ग्रेट हैदराबाद फूड एंड ट्रैवल क्लब ने फंडरेज करने में की मदद

हैदराबाद : कभी-कभी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी दिल को लेने वाली कहानियां देखने को मिलती है कि जो बताती हैं कि इंसानियत लोगों के दिलों में अभी भी जिंदा और ये दुनिया अभी भी बहुत अच्छी है । ऐसा ही कुछ हैदराबाद के एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट के साथ हुआ, जब सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया और देखते ही देखते उसकी जिंदगी बदल गई । 

दरअसल हैदराबाद के किंग कोठी निवासी रॉबिन मुकेश ने सप्ताह के शुरुआत में जोमैटो से कुछ खाने का सामान ऑर्डर किया था ।  20 मिनट बाद मुकेश अपने डिलीवरी एजेंट मोहम्मद अकील अहमद से खाना लेने अपने दरवाजे पर गए।  गर्म चाय का आर्डर इकट्ठा करते हुए उन्होंने देखा कि अहमद के पास बाइक नहीं है और उसने साइकिल पर डिलीवरी की।

साइकिल पर तय की 20 मिनट में 9 किमी की दूरी

द न्यूज़ मिनट की एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमद ने अपनी साइकिल पर 9 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में तय की थी। यह बात मुकेश के दिल को छू गई । उन्होंने अपने फेसबुक पर इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि अहमद इंजीनियरिंग का छात्र है। मकेश ने अपने साथियों और हैदराबाद के लोगों  से भी आग्रह किया कि यदि वे उनसे मिलते हैं या जोमैटो से कोई भी आर्डर करते हैं तो उन्हें एक अच्छी टिप जरूर दें।

अहमद की कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को छू लिया । सभी ने सोचा कि अहमद की जिंदगी को आसान बनाने के लिए क्या कर सकते है । मुकेश के साथ फेसबुक पर एक निजी समूह 'द ग्रेट हैदराबाद फूड एंड ट्रैवल क्लब' भी शामिल था । समूह ने अहमद की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया । 

अहमद के परिवहन माध्यम को आसान बनाने के लिए मुकेश ने अन्य सदस्यों की मदद से उसके  लिए बाइक खरीदने के लिए मंगलवार को एक फंडरेजर शुरू करने का फैसला किया।

अहमद के लिए 10 घंटे के अंदर आ गए 60 हजार रुपये

अहमद की कहानी ने लोगों को प्रभावित किया और सभी ने खुलकर मदद की  और मात्र 10 घंटों के भीतर अहमद के लिए 60 हजार रुपए जमा हो गए । फिर अनुदान संजय को बंद कर दिया गया । इस फंड में 73 हजार से ज्यादा रुपए जमा हो गए थे । 

मुकेश ने कहा कि उसने अपने सदस्य के साथ मिलकर अहमद के लिए 65 हजार रुपए की टीवीएस एक्सएल बाइक बुक की थी । जोमैटो एजेंट के पास कुछ ही दिनों में बाइक पहुंचा दी जाएगी । मुकेश ने यह भी उल्लेख किया कि वह हेलमेट और रेनकोट जैसे अन्य आवश्यक उपकरण भी खरीदेंगे । फंडरेजर  के माध्यम से एकत्र किए अतिरिक्त धन का उपयोग अहमद की कॉलेज ट्यूशन फीस भुगतान के लिए किया जाएगा।

Web Title: netizens raise funds to buy bike for zomato delivery guy in hyderabad who rode a bicycle

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे