होली की बधाई वाले ट्वीट पर नवाज शरीफ ने लगाया दिवाली का दीया, पाक पूर्व पीएम हो गए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- फर्क समझ आता है?

By आजाद खान | Published: March 8, 2023 05:06 PM2023-03-08T17:06:10+5:302023-03-08T17:45:30+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तान के सिंध प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी ऐसी ही गलती की थी जिसे लेकर उन्हें भी काफी ट्रोल किया गया था।

Nawaz Sharif lit Diwali lamp tweet congratulating Holi former Pak PM trolled social media users reacts | होली की बधाई वाले ट्वीट पर नवाज शरीफ ने लगाया दिवाली का दीया, पाक पूर्व पीएम हो गए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- फर्क समझ आता है?

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsहोली के मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक ट्वीट किया है। पाक पूर्व पीएम ने ट्वीट कर होली की बधाई दी है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा उनके ट्वीट के लिए उन्हें ट्रोल कर दिया गया है।

Viral News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने होली के मौके पर एक ट्वीट किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने होली की बधाई दी और उसके साथ एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। ऐसे में उनके द्वारा इस्तेमाल की गई इमोजी को लेकर वे सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। 

जब से नवाज शरीफ ने यह ट्वीट किया है, इसे लाखों लोगों ने देखा है और इसे कई यूजर्स द्वारा रि-ट्वीट भी किया गया है। वहीं करीब पांच हजार लोगों द्वारा इस ट्वीट को लाइक्स भी किया गया है। आपको बता दें कि किसी पाकिस्तानी नेता द्वारा यह पहली गलती नहीं है, इससे पहले भी ऐसी गलतियां पाक के नेताओं द्वारा हो गई है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, आज पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने होली की बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने होली की शुभकामनाएं तो दी है, साथ में उन्होंने एक इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट में होली की इमोजी के बजाय दीवाली के इमोजी को लगा दिया है, जिसे लेकर वह ट्रोल हो गए है। 

यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ट्वीट को देख सोशल मीडिया ने अलग-अलग रिएक्शन्स दिए है। नवाज शरीफ के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा है कि कम से कम दोनों त्योहारों का फर्क तो समझिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा पड़ोसी देश से होली और दिवाली दोनों ही त्योहार की शुभकामनाएं आई है। वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि दीया कई रंगों में जलता है (होली)। 

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी पाकिस्तानी नेता ने त्योहारों पर बधाई देते हुए गलती की है। इससे पहले 2021 में सिंध प्रांत के तत्कालीन मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने भी एक ऐसी ही गलती की थी। उन्होंने दिवाली पर होली की बधाई दी थी जिसके लिए वे भी काफी ट्रोल हुए थे। हालांकि इस पूरे विवाद के बाद पाक के पूर्व पीएम ने अपना ट्वीट अभी तक डिलीट नहीं किया है। 
 

Web Title: Nawaz Sharif lit Diwali lamp tweet congratulating Holi former Pak PM trolled social media users reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे