मंगल ग्रह पर भेजना चाहते हैं अपना नाम और चाहिये वहां का बोर्डिंग पास तो NASA ने दिया ऑफर, जानें कैसे करें अप्लाई

By पल्लवी कुमारी | Published: September 13, 2019 12:03 PM2019-09-13T12:03:55+5:302019-09-13T12:03:55+5:30

Mars Rover 2020 mission NASA: नासा का मंगल मिशन जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा और ये फरवरी 2021 में लैंड करेगा। 

Nasa Offer send your name to Mars and get boarding pass, 20 days to left, here is how to apply | मंगल ग्रह पर भेजना चाहते हैं अपना नाम और चाहिये वहां का बोर्डिंग पास तो NASA ने दिया ऑफर, जानें कैसे करें अप्लाई

मंगल ग्रह पर भेजना चाहते हैं अपना नाम और चाहिये वहां का बोर्डिंग पास तो NASA ने दिया ऑफर, जानें कैसे करें अप्लाई

Highlightsनासा की अधिकारिक वेबसाइट पर नाम के अप्लाई करने के बारे में बताया गया है।  नासा को अब तक इसके लिए 9 मिलियन यानी 90 लाख से ज्यादा नाम मिल चुके हैं।

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) अगले साल मंगल ग्रह पर अपना रोवर भेजने वाली है। नासा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानाकरी दी है कि अगर आप मंगल ग्रह पर अपना नाम भेजना चाहते हैं तो नासा इसके लिए आपको ऑफर देगी। नासा लोगों के नाम एक चिप से मंगल पर भेजेगी। नासा ने कहा है कि अंतरिक्ष में रुचि रखने वाले लोग अपना उन्हें भेज सकते हैं। नासा को अब तक इसके लिए 9 मिलियन यानी 90 लाख से ज्यादा नाम मिल चुके हैं। नासा का मंगल मिशन जुलाई 2020 में लॉन्च किया जाएगा और ये फरवरी 2021 में लैंड करेगा। मंगल ग्रह पर नासा रॉबोट भजेगा।

नासा ने यह भी ऑफर दिया है कि जिन लोगों का नाम रजिस्टर्ड किया जायेगा, उन्हे नासा की ओर से बोर्डिंग पास भी मिलेगा।  नासा लोगों के नाम एक चिप से मंगल पर भेजेगी। इस चिप को रोवर लेकर जाएगा और यह चिप हमेशा के लिए मंगल ग्रह पर रह जायेगा। नासा के मुताबिक जो लोग मंगल पर अपना नाम भेजना चाहते हैं उनके पास सिर्फ 20 दिनों का वक्त बच गया है। 

नासा ने ट्वीट किया, ''2021 में जब हमारा #Mars2020 रोवर लाल ग्रह पर उतरेगा, उसके पास एक माइक्रोचिप होगी जिसमें धर्ती के लाखों लोगों के नाम होंगे। क्या आपका नाम उस पर है? आपके पास 20 दिन बचे है अपना बोर्डिंग पास पाने और रोवर से अपना नाम भेजने के लिए। जल्दी बुक करें..।''

नासा की अधिकारिक वेबसाइट पर नाम के अप्लाई करने के बारे में बताया गया है। आप इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं- https://mars.nasa.gov/participate/send-your-name/mars2020/

नासा का ये ट्वीट ट्विटर पर वायरल हो गया है। लोग इसके लिये नासा को धन्यवाद दे रहे हैं। 

Web Title: Nasa Offer send your name to Mars and get boarding pass, 20 days to left, here is how to apply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे