हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांटी कोल्ड्रिंग, टूट पड़े लोग, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 17, 2022 05:39 PM2022-04-17T17:39:50+5:302022-04-17T17:47:19+5:30

शोभा यात्रा में देखा गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यात्रा पर शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए कोल्ड्रिंग की व्यवस्था की।

Muslim youths distributed cold beverages among Hanuman Jayanti procession walkers in Noida today | हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांटी कोल्ड्रिंग, टूट पड़े लोग, देखें वीडियो

हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांटी कोल्ड्रिंग, टूट पड़े लोग, देखें वीडियो

Highlightsइस शोभा यात्रा में शामिल थे बजरंग दल के कार्यकर्ताशोभा यात्रा में धार्मिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार को हनुमा जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा में धार्मिक सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। शोभा यात्रा में देखा गया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यात्रा पर शामिल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए कोल्ड्रिंग की व्यवस्था की।

वास्तव में यह दृश्य हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल है। इसी तरह मध्य प्रदेश के भोपाल में भी गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। यहां हनुमान जयंती के दिन निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की बौछार की।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद तनाव देखने को मिला। इस समय वहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया है। 

इसके अलावा दिल्ली पुलिस जामिया नगर और जसोला में गश्त के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया ताकि इलाके में कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि 16 मार्च को देशभर में हनुमान जयंती मनाई गई थी, जिसमें शोभा यात्रा निकालने का प्रचलन है।  


 

Web Title: Muslim youths distributed cold beverages among Hanuman Jayanti procession walkers in Noida today

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे