लड़की मोबाइल पर करती थी VIDEO अपलोड़, मां ने डांटा तो कर ली खुदकुशी
By भाषा | Updated: January 16, 2019 19:56 IST2019-01-16T19:51:47+5:302019-01-16T19:56:50+5:30
लड़की फोन पर काफी देर बिजी रहती थी। वह वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो भी अपलोड भी किया करती थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार (10 जनवरी) को उसकी मां ने हर वक्त मोबाइल पर वीडियो देखने के लिए उसे डांट लगाई थी।

लड़की मोबाइल पर करती थी VIDEO अपलोड़, मां ने डांटा तो कर ली खुदकुशी
मोबाइल पर वीडियो देखने को लेकर मां की डांट से आहत होकर कथित रूप से खुदकुशी की कोशिश करने वाली नाबालिग लड़की की मुंबई के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार (16 जनवरी) को बताया कि मध्य मुंबई के भोईवाडा की रहने वाली इस लड़की ने तीन दिन तक मौत से जद्दोजहद की। पुलिस ने नाबालिग होने की वजह से लड़की का नाम नहीं बताया।
परिवार के मुताबिक, लड़की फोन पर काफी देर बिजी रहती थी। वह वीडियो देखने के साथ-साथ वीडियो भी अपलोड भी किया करती थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार (10 जनवरी) को उसकी मां ने हर वक्त मोबाइल पर वीडियो देखने के लिए उसे डांट लगाई थी।
मां की डांट के बाद वह काफी आहत हो गई और बाथरूम में चली गई। जब बहुत देर तक वह बाहर नहीं आई तो परिवार के सदस्यों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया। वह उन्हें छत से लटकी मिली। उसकी सांसें चल रही थीं। अधिकारी ने बताया कि उसे फौरन सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की तहकीकात जारी है।