जानें क्यों कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी को खुद ही करना पड़ा ट्रैफिक कंट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: September 11, 2019 10:18 AM2019-09-11T10:18:19+5:302019-09-11T10:18:19+5:30

वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के शहर इंदौर का है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग  मंत्री जीतू पटवारी की तारीफ कर रहे हैं।

MP Sports Minister Jitu Patwari managing traffic after he got stuck in jam video viral | जानें क्यों कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी को खुद ही करना पड़ा ट्रैफिक कंट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

जानें क्यों कमलनाथ के मंत्री जीतू पटवारी को खुद ही करना पड़ा ट्रैफिक कंट्रोल, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsसोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इंदौर जैसे शहर में ट्रैफिक का ये हाल कैसे हो गया। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह इंदौर में ट्रैफिक जाम लगा था।

मध्य प्रदेश के इंदौर में कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो ट्रैफिक कंट्रोल करते दिख रहे हैं। जीतू पटवारी किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे, तभी भोपाल चाणक्यपुरी इलाके में ट्रैफिक जाम में फंस गये। अपनी गाड़ी को ट्रैफिक जाम में फंसता देख पहले तो मंत्री ने काफी देर तक इंतजार किया। लेकिन जब जाम नहीं खत्म हुआ तो वो सड़कों पर उतर कर खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल करने लगे। जीतू पटवारी मध्य प्रदेश के खेल मंत्री हैं। 

जाम खुलवाने के लिए जीतू पटवारी ने कुछ मिनटों तक ट्रैफिक कंट्रोल किया। मंत्री जीतू पटवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग  मंत्री जीतू पटवारी की तारीफ कर रहे हैं। लेकिन उसी के साथ सोशल मीडिया पर ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर इंदौर जैसे शहर में ट्रैफिक का ये हाल कैसे हो गया। 

बताया जा रहा है कि बारिश की वजह इंदौर में ट्रैफिक जाम लगा था। मंत्री जीतू पटवारी ने जाम के दौरान एसपी (ट्रैफिक) को भी फोन किया था, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद उन्होंने बिना इंतजार किये खुद ही ट्रैफिक कंट्रोल किया। 

Web Title: MP Sports Minister Jitu Patwari managing traffic after he got stuck in jam video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे