'अगर SDM बनना है तो कैसे भी करके बीजेपी को जिताओ', DM का महिला अधिकारी के साथ का Whatsapp चैट वायरल

By राजेंद्र पाराशर | Updated: January 18, 2019 21:00 IST2019-01-18T21:00:19+5:302019-01-18T21:00:19+5:30

वायरल हुए इस चैट में शहडोल कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को कांग्रेस को हराने और भाजपा को जीताने की बात कही है। इस चैट के वायरल होने पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने शहडोल के कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।

MP DM Whatsapp chat viral with women deputy collector | 'अगर SDM बनना है तो कैसे भी करके बीजेपी को जिताओ', DM का महिला अधिकारी के साथ का Whatsapp चैट वायरल

'अगर SDM बनना है तो कैसे भी करके बीजेपी को जिताओ', DM का महिला अधिकारी के साथ का Whatsapp चैट वायरल

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में अधिकारियों ने किस तरह से काम किया इसका खुलासा अब धीरे-धीरे होने लगा है। हाल ही में शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव का व्हाट्स चैट सामने आया है जिसमें उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को भाजपा जिताने का प्रलोभन देते हुए एसडीएम का चार्ज देने की बात कही थी।

वायरल हुए इस चैट में शहडोल कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर को कांग्रेस को हराने और भाजपा को जीताने की बात कही है। इस चैट के वायरल होने पर डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी ने शहडोल के कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। बताया शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर पूजा तिवारी के बीच हुई इस बातचीत में कलेक्टर यह बात कह रही है कि कांग्रेस को हराने पर भाजपा की सरकार बनने के बाद डिप्टी कलेक्टर को एसडीएम का चार्ज दे दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मैसेज के बाद डिप्टी कलेक्टर पूजा खुद सकते में आ गई और शहडोल कोतवाली थत्तने में उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शहडोल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया, ‘‘पूजा की शिकायत पर बुधवार को आईटी एक्ट के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।’’ वायरल हुई अनुभा और पूजा के बीच विवादस्पद वॉट्सऐप चैट की स्क्रीन शॉट्स में कलेक्टर द्वारा जैतपुर में भाजपा को जिताने के लिए मदद करने की बात कही गई है। यह चैट पिछले साल 11 दिसंबर को हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन परिणाम घोषित करने से ठीक पहले की हैं और जिस वक्त यह चैट की गई, उस वक्त भाजपा प्रत्याशी जैतपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रही थी।

कलेक्टर की इस चैट में कहा गया है कि यदि पूजा भाजपा की मदद करती है तो उसे भाजपा की सरकार फिर से आने पर सब डिविजनल मजिस्ट्रेट बना दिया जाएगा।

शहडोल जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक रामपाल सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम चुनाव आयोग को लिख रहे हैं कि कलेक्टर को हटाया जाये और जैतपुर में दोबारा चुनाव कराया जाये।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि जैतपुर में फिर से चुनाव हो।’’ शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव से इस बारे में प्रतिक्रिया जानने के लिए बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया।

वायरल स्क्रीन शॉट में यह कही बात

डिप्टी कलेक्टर: मैम दो सैक्टर में सिचुएशन कंट्रोल है, बट जैतपुर की नहीं हो पा रही ळै। कांग्रेस लीड बना रही है एंड उमा धुर्वे के समर्थक काफी हैं।

कलेक्टर: मुझे कांग्रेस क्लीन स्वीप चाहिए। मैं आरओ डेहरिया को फोन कर देती हूं। पूजा तुम्हे एसडीएम का चार्ज लेना है तो जैतपुर में भाजपा को विन कराओ।

डिप्टी कलेक्टर: ओके मैम, मैं मैनेज करती हूं, बट कोई इन्क्वायरी तो नहीं होगी।

कलेक्टर: मैं हूं । मेहनत कर रही हो तो भाजपा की सरकार बनते ही तुम्हे एसडीएम का चार्ज मिलेगा।

Web Title: MP DM Whatsapp chat viral with women deputy collector

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे