Mid Day Meal Scheme: मध्याह्न भोजन ने किया छात्रों का बुरा हाल!, मिल रहे हैं सांप, छिपकिली और गिरगिट, बच्चे हो रहे बीमार
By एस पी सिन्हा | Published: May 29, 2023 05:31 PM2023-05-29T17:31:28+5:302023-05-29T17:33:25+5:30
Mid Day Meal Scheme: सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड से सामने आई है, जहां ठूठी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ठूठी में मध्याह्न भोजन खाने से करीब चार दर्जन छात्र बीमार हो गए।

स्कूल में अफरातफरी का आलम हो गया।
पटनाः बिहार में बच्चों को मिलने वाली मध्याह्न भोजन में आए दिन गड़बड़ियां सामने आती रह रही हैं। अभी एक दिन पहले ही अररिया में भोजन में सांप मिलने की बात सामने आई थी, जिससे दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए थे। छिपकिली गिरने की खबर तो आम बात हो गई है।
अब ताजा मामला सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड से सामने आई है, जहां ठूठी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ठूठी में मध्यान्ह भोजन खाने से करीब चार दर्जन छात्र बीमार हो गए। जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का आलम हो गया। बीमार छात्रों की स्थिति देख स्कूल के शिक्षक स्थानीय लोग के मदद से उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
जानकारी मिली है कि स्कूल के छात्रों ने बताया की खाने की सब्जी में गिरगिट मिल, जिसको लेकर बच्चे बीमार हुए हैं। सभी बीमार छात्रों को तत्काल नजदीक के नरपतगंज अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलते ही भीमपुर थाना की पुलिस पहुंची है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों अररिया में मिड डे मील में सांप के मिलने की खबर सामने आई थी। इस घटना में दर्जनों बच्चे बीमार हुए थे। वहीं अब सुपौल से सब्जी में गिरगिट के होने की खबर सामने आ रही है।