"मेरे पापा का कलेक्टर के साथ उठना-बैठना है...", प्रोफेसर की डांट से बौखलाया छात्र, भरी क्लास में दे दी धमकी
By अंजली चौहान | Updated: September 27, 2024 16:46 IST2024-09-27T16:41:26+5:302024-09-27T16:46:38+5:30
VIRAL VIDEO: उसने कहा कि उसके पिता कलेक्टर के साथ बैठते थे। इतना कहकर मोहम्मद कैफ थूकते हुए क्लास से चला गया

"मेरे पापा का कलेक्टर के साथ उठना-बैठना है...", प्रोफेसर की डांट से बौखलाया छात्र, भरी क्लास में दे दी धमकी
VIRAL VIDEO: शिक्षण संस्थानों में बच्चे शिक्षा और अच्छा अचारण सीखने के लिए जाते हैं। बचपन से बच्चों को शिक्षकों का सम्मान करना सिखाया जाता है लेकिन कुछ छात्र अहंकार और पारिवारिक दबदबे के कारण इस संस्कार को नहीं सीखते। ऐसे लोग अक्सर असामाजिक बन जाते है जो समाज के लिए भी हानिकारक होते हैं। इसका सटीक उदाहरण पेश करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो इंटरनेट की दुनिया में जंगल में आग की तरह फैल गया है जिसने एक गंभीर चर्चा को जन्म दे दिया है।
दरअसल, वायरल वीडियो में चौंकाने वाली घटना कैद हुई, जहां कॉलेज में पढ़ने आए एक छात्र ने सरेआम महिला शिक्षिका को धमकी दी। छात्र की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है जो समय पर कक्षा में उपस्थित नहीं हुआ था। जिसके बाद शिक्षिका ने उससे समय पर आने के लिए चेतावनी दी लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब कैफ ने टीचर को ही धमकी दे दी। इस दौरा छात्र क्लास में मौजूद थे। अन्य छात्रों ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।
छात्र ने शिष्टाचार के साथ अनुरोध का जवाब देने के बजाय, स्थानीय कलेक्टर के साथ अपने पिता की दोस्ती और अपने परिवार की संपत्ति का दिखावा करते हुए प्रोफेसर को धमकाया। टकराव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे छात्र के व्यवहार पर आक्रोश फैल गया है। छात्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आपको नहीं पता कि मैं किस परिवार से ताल्लुक रखता हूं... मेरे पापा कलेक्टर के साथ बैठते हैं... मेरे पास कोई कमी नहीं है पैसे की या किसी भी चीज की, 20-25,000 की क्या नौकरी करूंगा मैं, मेरी यह औकात है... आप मेरी हैसियत देखकर बात करो।"
इंस्टाग्राम पर वीडियो udaipurupdates and udaipurupdateinfo के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन के अनुसार, घटना सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में बीते गुरुवार को हुई। जहां विवि के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) कॉलेज में छात्र मोहम्मद कैफ 40 मिनट देर से क्लास में पहुंचा। महिला प्रोफेसर सोनू नागौरी ने उसे टोका और देरी से आने का कारण पूछा। इस पर वह आक्रोशित हो गया।
My father has friendship with collector, we have alot of money, don't teach me discipline : Md Kaif threatens professor for asking him to come to class on time, spitted and left....
— Mr Sinha (@MrSinha_) September 27, 2024
So Islamophobic of that professor, how can she asks a Muslim student to be disciplined. pic.twitter.com/Eekaz5S3ex
कैफ का व्यवहार और भी ज्यादा शत्रुतापूर्ण हो गया। गुस्से में आकर उसने न केवल प्रोफेसर पर मौखिक रूप से हमला किया, बल्कि कक्षा से बाहर निकलने से पहले थूका भी, जिससे छात्र और शिक्षक हैरान रह गए। कथित तौर पर, आरोपी छात्र को बाद में कॉलेज से निलंबित कर दिया गया।
हालांकि, घटना के सामने आने के बाद किसी तरह की कार्रवाई की सूचना सामने नहीं आई है। छात्र को सिर्फ निलंबित किया गया है। जबकि वीडियो को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने छात्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एक के बाद एक कई यूजर्स ने छात्र की हरकत को लेकर प्रशासन और पुलिस कार्रवाई की मांग की है।