डिटॉक्सिफाई कोबरा समझकर साथ सोया युवक, काटने पर मरते-मरते बचा 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 3, 2021 04:21 PM2021-06-03T16:21:07+5:302021-06-03T16:22:28+5:30

चाइना के हेइलोंगजियांग प्रांत के लियू नाम के व्यक्ति ने एक मीटर लंबा कोबरा ऑनलाइन माध्यम से खरीदा था। वह उसे पालतू जानवर के रूप में पालना चाहता था।

Man sleeps with 'detoxified' cobra almost gets killed after shop sends the wrong snake | डिटॉक्सिफाई कोबरा समझकर साथ सोया युवक, काटने पर मरते-मरते बचा 

विक्रेता ने  लियू से बताया कि उससे एक अनजाने मे गलती हो गई है। (file photo)

Highlightsकोबरा की विष ग्रंथि को शिपमेंट करने से पहले ठीक तरीके से हटाया गया था।कोबरा के साथ बिस्तर पर सो रहा था तो सांप ने उसे उसकी जांघ पर काट लिया। रिपोर्ट के मुताबिक लियू का इलाज करने वाले डॉक्टर ने चेतावनी दी थी।

एक व्यक्ति जिसने डिटॉक्सिफाइड कोबरा ऑनलाइन खरीदा था, सांप के डसने से बाल-बाल बच गया है। खबरों के अनुसार कोबरा विक्रेता ने उसे आश्वासन दिया था कि सांप से जहर पहले ही हटा दिया गया था। जबकि उसने गलत साँप को बेच दिया था। यह घटना पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगजियांग (Heilongjiang) प्रांत की बताई जा रही है।

चाइना के हेइलोंगजियांग प्रांत के लियू नाम के व्यक्ति ने एक मीटर लंबा कोबरा ऑनलाइन माध्यम से खरीदा था। वह उसे पालतू जानवर के रूप में पालना चाहता था। विक्रेता ने साँप को लेकर कहा कि कोबरा की विष ग्रंथि को शिपमेंट करने से पहले ठीक तरीके से हटाया गया था।

जब लियू एक दिन कोबरा के साथ बिस्तर पर सो रहा था तो सांप ने उसे उसकी जांघ पर काट लिया। इसके बाद लियू को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद वह कोबरा के विष से बच गया। द ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लियू का इलाज करने वाले डॉक्टर ने चेतावनी दी थी कि सांप के काटने से अंग खराब हो सकते हैं  और यहां तक कि व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

इस घटना के बाद जब लियू सांप विक्रेता से मिला। विक्रेता ने  लियू से बताया कि उससे एक अनजाने मे गलती हो गई है। जिसकी वज़ह से उसके पास गलत कोबरा चला गया जो कि जहरीला था। लियू ने कहा कि अब वह एक पालतू जानवर के तौर पर सांप को कभी नहीं पालेगा।

Web Title: Man sleeps with 'detoxified' cobra almost gets killed after shop sends the wrong snake

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे