धरती फटी और निकलने लगी पानी की तेज बौछार! देखिए, महाराष्ट्र के यवतमाल से आया चौंकाने वाला वीडियो
By विनीत कुमार | Published: March 4, 2023 07:48 PM2023-03-04T19:48:38+5:302023-03-04T19:58:50+5:30
महाराष्ट्र के यवतमाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक सड़क अचानक धंस गई और वहां से पानी की तेज बौछारें निकलने लगी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

यवतमाल में अचानक घंस गई सड़क (फोटो- वीडियो ग्रैब)
यवतमाल (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के यवतमाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो में नजर आता है कि एक सड़क अचानक फट गई और जमीन के नीचे से पानी की तेज बौछार निकलने लगी। घटना शनिवार (4 मार्च) की है। दरअसल, सड़क के नीचे मौजूद पानी की पाइप अचानक फट जाने से ऐसा हुआ। इस दौरान स्कूटी पर सवार एक महिला भी वहां से गुजर रही थी।
गनीमत यह रही कि सड़क खाली थी। वीडियो में नजर आता है कि पानी कुछ ही देर में सड़क पर चारो ओर फैल गया। यह घटना मेंडे चौक से एंग्लो-हिंदी हाई स्कूल वाले रास्ते पर हुई। पानी की बौछार इतनी तेज थी कि यह करीब 20 फीच ऊंचाई तक पहुंच गई और पूरे सड़क पर पानी भर गया।
Pipeline burst in Yavatmal today. #Nagpurpic.twitter.com/miKIZf5TNc
— Sudhanshu Bisen (@sudhanshub16) March 4, 2023
सामने आई जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस हादसे की वजह से स्कूटी से जा रही लड़की अपना नियंत्रण खो बैठी और वह फिसलकर दूर जा गिरी। इस हादसे में लड़की को चोटें भी आई है।
बताया जा रहा है कि शहर में पाइप बिछाने का काम हाल ही में अमृत योजना के तहत किया गया था। कुछ ही दिनों पहले यह काम समाप्त हुआ था। अब पाइपलाइन फटने की इस घटना ने काम की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल, घटना का वीडियो देखकर लोग हैरान हैं। लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर जमीन के नीचे बिछाई गई पाइप लाइन ऐसे अचानक कैसे फट सकती है।