महाराष्ट्र: लातूर शहर के जमीन के नीचे रहस्यमयी आवाज को लेकर लोगों में दहशत, पिछले साल से अब तक 7 बार सुनी गई ऐसी आवाजें

By भाषा | Published: February 16, 2023 12:11 PM2023-02-16T12:11:03+5:302023-02-16T12:22:03+5:30

गौर करने वाली बात यह है कि वर्ष 1993 में इसी जिले के किल्लारी गांव और इसके आस पास के इलाकों में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी।

Maharashtra People panic after hearing mysterious sound under ground Latur city heard 7 times district since last year | महाराष्ट्र: लातूर शहर के जमीन के नीचे रहस्यमयी आवाज को लेकर लोगों में दहशत, पिछले साल से अब तक 7 बार सुनी गई ऐसी आवाजें

फोटो सोर्स: लोकमत

Highlightsमहाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के नीचे रहस्यमयी आवाजें सुनाई दी है। इससे लोगों में काफी दहशत है और भूकंप की अफवाह फैलने लगी है।बता दें कि पिछले साल से अब तक सात बार ऐसी आवाजें सुनाई दी है।

मुंबई:महाराष्ट्र के लातूर शहर में जमीन के अंदर से रहस्यमयी आवाज सुनी गई लेकिन कोई भूकंपीय गतिविधि की सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। ये आवाजें विवेकानंद चौक के पास बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे और पौने 11 बजे के बीच सुनी गईं जिससे निवासी दहशत में आ गए और भूकंप की अफवाह फैलने लगी है। 

मामले में क्या कहा अधिकारी ने

इस पर बोलते हुए एक अधिकारी ने कहा है कि कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने लातूर शहर के साथ जिले में औराद शहाजनी और अशिव में भूकंप मापी केंद्रों से सूचना ली लेकिन ‘‘किसी तरह की भूकंपीय गतिविधि की कोई सूचना नहीं’’ मिली है। 

आपको बता दें कि वर्ष 1993 में जिले में किल्लारी गांव और आस पास के इलाकों में भीषण भूकंप आया था जिसमें करीब 10,000 लोगों की मौत हो गई थी। 

पिछले साल से लेकर इस साल तक सात बार ऐसी आवाजें सुनी गई है

मामले में आपदा प्रबंधन अधिकारी साकिब उस्मानी ने बुधवार को कहा है कि समय समय पर मराठवाड़ा क्षेत्र में कुछ आवाजें सुनी गई हैं। उनके अनुसार, सितंबर, 2022 में तीन बार लातूर जिले के हसोरी, किल्लारी और आस पास के इलाकों में इस तरह की आवाजें सुनी गई थीं। अधिकारी ने कहा है कि इस साल फरवरी में जिले की निलंगा तहसील के नितूर-दंगेवाड़ी क्षेत्र में चार बार ऐसी आवाजें सुनी गईं। 

Web Title: Maharashtra People panic after hearing mysterious sound under ground Latur city heard 7 times district since last year

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे