नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन पुल पर फंसे मजदूर, रस्सी पर चलकर ऐसे बचाई अपनी जान, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: June 11, 2021 03:01 PM2021-06-11T15:01:48+5:302021-06-11T15:01:48+5:30

हाल ही में मध्यप्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें एक निर्माणाधीन पुल पर कुछ मजदूर फंस गए थे औऱ उन्हें एसडीआरएफ की टीम ने रेस्कयू करके निकाला ।

madhya pradesh sagar people stuck on an under constructed bridge walked on rope to rescue see viral video | नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन पुल पर फंसे मजदूर, रस्सी पर चलकर ऐसे बचाई अपनी जान, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमध्यप्रदेश में नदी की पानी बढ़ने से चार बच्चों समेत फंसे मजदूर रस्सी पर चलकर बजाई जान, एसडीआऱएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला बाहर यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

भोपाल :  हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । यह वीडियो मध्य प्रदेश का है । मध्य प्रदेश के सागर में नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग निर्माणाधीन पुल पर बुरी तरह से फंस गए थे, जिनको बाद में रस्सी की मदद से बचाया गया सोशल मीडिया पर यह वीडियो न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने  शेयर किया है ।

जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं । सागर में एक निर्माणाधीन पुल पर फंसे लोग नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद खुद को बचाने के लिए रस्सी पर चढ़े हुए हैं । इसी तरह रस्सी पर पैदल चलते हुए, वह दूसरी तरफ पहुंचे । सागर के एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा कि "नदी में जलस्तर बढ़ने से 4 बच्चे नदी की दूसरी और फंसे हुए थे । कुछ मजदूर भी एक निर्माणाधीन पुल पर फंस गए ।  एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।

मौसम विभाग के अनुसार,  मॉनसून दक्षिण गुजरात के कुछ इलाकों, महाराष्ट्र तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ ही छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात में भी पहुंच चुका है । विभाग ने बताया कि गुजरात के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ इलाके, पूरे पश्चिम बंगाल और झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में मानसून के अगले 48 घंटे में पहुंचने की संभावना बनी हुई है । हाल ही में मुंबई के भी कई इलाकों में भारी बारिश हुई है ।
 

Web Title: madhya pradesh sagar people stuck on an under constructed bridge walked on rope to rescue see viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे