दो भैंसों को किडनैप कर ले गए बदमाश, शख्स से मांगी गई 50 हजार की फिरौती, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: December 27, 2020 02:28 PM2020-12-27T14:28:20+5:302020-12-27T14:31:47+5:30

देश में इस तरह से जानवरों को बंधक बनाकर पैसा मांगने का पहला मामला सामने नहीं आया है, बल्कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं।

madhya pradesh: 2 buffaloes ‘kidnapped’ for Rs 50,000 ransom | दो भैंसों को किडनैप कर ले गए बदमाश, शख्स से मांगी गई 50 हजार की फिरौती, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsदोनों भैंसों को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने पटेल से फिरौती मांगी।इस घटना के बाद किसान पटेल ने प्रभात पट्टन पुलिस चौकी से संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई।

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में दो भैंसों का अपहरण की खबर सामने आई है। भैंसों के मालिक ने इस मामले में पुलिस के समक्ष केस दर्ज कराते हुए कहा कि वह दो भैंसों को पिकअप वैन के माध्यम से लेकर जा रहे थे, इसी दौरान कुछ अपहरणकर्ता वहां पहुंचे और भैंसों को छीनकर भाग गए।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, अपहरकर्ताओं ने भैंस मालिक किसान से 50,000 की फिरौती मांगी है। पुलिस के अनुसार, एक सप्ताह पहले, किसान अमरचंद पटेल, एक पिकअप वैन में अपने जानवरों को ले जा रहा था, जब मुख्य आरोपी, दीपचंद और उसके साथियों ने पावेल गांव के पास उसे रोक लिया और दो भैंसों को लेकर भाग गए। कुछ समय बाद, दोनों भैंसों को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने पटेल से फिरौती मांगी।

सूचना मिलते ही पुलिस ने भैंसों को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाने की कार्रवाई शुरू की- 

बता दें कि इस घटना के बाद किसान पटेल ने प्रभात पट्टन पुलिस चौकी से संपर्क किया और इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर, एक मामला दर्ज किया और पूछताछ शुरू की। पूछताछ के ही आधार पर पुलिस ने दीपचंद को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दो भैंसों में से एक को बचा लिया।

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आए हैं-

बता दें कि देश में इस तरह से जानवरों को बंधक बनाने का पहला मामला सामने नहीं आया है, बल्कि पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं। इसी साल सितंबर माह में यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव के कुछ लोगों ने एक मगरमच्छ को बंधक बना लिया था और उसे रिहा करने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी।

इस मामले में मगरमच्छ को बंधक बनाने वाले लोगों का कहना था कि वे बाढ़ के पानी में बहने से मगरमच्छ को बचाने के लिए पैसे के हकदार थे। घंटों समझाने-बुझाने के बाद पुलिस के समर्थन और कानूनी कार्रवाई की धमकी के बाद ग्रामीण आखिरकार मगरमच्छ को रिहा करने के लिए सहमत हुए।

Web Title: madhya pradesh: 2 buffaloes ‘kidnapped’ for Rs 50,000 ransom

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे