सिंगल लोगों के लिए चली 'लव स्पेशल ट्रेन', सच्चे प्यार के लिए हजारों युवा करते हैं सफ़र

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 1, 2019 10:50 AM2019-09-01T10:50:02+5:302019-09-01T10:51:39+5:30

1970 में चीन में लागू की गई वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है. इसके चलते लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सिंगल पुरु ष और महिलाओं का यह सफर चोंगिकंग नॉर्थ स्टेशन से कियानिजयांग स्टेश तक के लिए था.

Love special train for single people in china, youth travel for true love | सिंगल लोगों के लिए चली 'लव स्पेशल ट्रेन', सच्चे प्यार के लिए हजारों युवा करते हैं सफ़र

अब तक करीब 3,000 युवाओं ने इस ट्रेन में यात्रा की है.

चीन में 1,000 से ज्यादा युवक और युवितयों ने स्पेशल ट्रेन में एक साथ यात्रा की. इसकी वजह कहीं जाने के लिए सफर तय करना नहीं था बल्कि हमसफर की तलाश करना था. इन लोगों ने इस महीने की शुरु आत में लव स्पेशल ट्रेन में सफर किया ताकि यात्रा के दौरान अपने लिए कोई परफेक्ट जीवनसाथी तलाश सकें.

1970 में चीन में लागू की गई वन चाइल्ड पॉलिसी के चलते देश में लिंगानुपात काफी बिगड़ गया है. इसके चलते लोगों को शादी तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सिंगल पुरु ष और महिलाओं का यह सफर चोंगिकंग नॉर्थ स्टेशन से कियानिजयांग स्टेश तक के लिए था.

एशिया वन के मुताबिक यह सफर 10 अगस्त को शुरू हुआ था, जो दो दिन और एक रात तक चला. इस लव ट्रेन को 3 साल पहले लांच किया गया था. इस चलती-फिरती मैचमेकिंग सेवा को देश के सिंगल लोगों को पार्टनर की तलाश में मदद के लिए लांच किया गया था.

चीन में करीब 20 करोड़ लोग कुंवारे हैं. सफर के साथ पूरी होती है हमसफर की तलाश: तब से अब तक करीब 3,000 युवाओं ने इस ट्रेन में यात्रा की है. यही नहीं 10 कपल ऐसे रहे हैं, जिन्हें यात्रा के दौरान ही प्रेम हुआ और फिर वे शादी के बंधन में भी बंधे.

इस सफर में शामिल रहे हुआंग सांग ने कहा, इस तरह की ऐक्टिविटी मैचमेकिंग के लिहाज से काफी रचनात्मक है. ट्रेन लोगों के बीच एक सेतु की तरह काम करती है. यह लोगों को सफर तो कराती ही है. इस सेवा के दौरान हमसफर भी मिलने में आसानी होती है.

Web Title: Love special train for single people in china, youth travel for true love

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन