मेसी बीड़ी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई बीड़ी के पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर, यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

By विनीत कुमार | Published: July 14, 2021 10:04 AM2021-07-14T10:04:58+5:302021-07-14T10:16:23+5:30

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल ये फोटो एक बीड़ी के पैकेट पर लगी है। यूजर्स इसे देख काफी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

Lionel Messi photo on Beedi Packet goes viral on social media funny reaction | मेसी बीड़ी! सोशल मीडिया पर वायरल हुई बीड़ी के पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर, यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट

बीड़ी के पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर वायरल (फोटो- ट्विटर)

Highlightsकोपा अमेरिका में अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोनेल मेसी की बीड़ी के पैकेट पर तस्वीर वायरलइस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कई मजेदार कमेंट कर रहे है, आईपीएस अफसर ने भी शेयर की तस्वीरअर्जेंटीना ने शनिवार को ब्राजील को फाइनल में हराकर कोपा अमेरिका टूर्नामेंट जीता था

अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बीड़ी के पैकेट पर एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसे लेकर ट्विटर पर भी कई मजेदार कमेंट आ रहे हैं।

मेसी हाल में कोपा अमेरिका कम में अर्जेंटीना के चैम्पियन बनने के बाद से काफी सुर्खियों में रहे। ये पहली बार है जब दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार मेसी ने अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खेलते हुए कोई बड़ा खिताब जीता है। अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका के फाइलन में ब्राजाली को 1-0 से हराया था।

बहरहाल इस बीच बीड़ी के पैकेट पर मेसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। आईपीएस अफसर रुपिन शर्मा ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेसी भारत में पहली बार किसी उत्पाद को इंडोर्स कर रहे हैं।'

वहीं, एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- 'कोपा अमेरिका जीतने के साथ ही मेसी को एक ब्रांड इंडोर्स करने के लिए मिल गया है। ये बड़ी उपलब्धि है।'

अर्जेन्टीना ने पिछले शनिवार को ब्राजील को 1-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया था। अर्जेंटीना का 28 साल में पहला बड़ा खिताब है। फाइनल मैच खत्म होने के बाद मेसी की आंखों में आंसू थे। वह घुटने के बल बैठ गए और हाथों से अपने चेहरे को ढक लिया। इसके बाद टीम के अधिकतर साथी जश्न मनाने के लिए उनकी ओर दौड़े और उन्हें हवा में कई बार उछाला।

अर्जेंटीना की टीम टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने उरूग्वे के रिकॉर्ड की बराबरी की। ब्राजील ने नौ बार यह खिताब जीता है। मेसी ने बार्सीलोना के साथ कई खिताब जीते लेकिन 2007, 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका के फाइनल में पहुंचने के बावजूद उनकी टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा था।

Web Title: Lionel Messi photo on Beedi Packet goes viral on social media funny reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे