VIDEO: ये कैसा स्कूल? आपस में भिड़ी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन, एक दूसरे पर की थप्पड़ों की बरसात; दोनों निलंबित

By अंजली चौहान | Updated: May 4, 2025 12:07 IST2025-05-04T12:05:43+5:302025-05-04T12:07:01+5:30

Khargone Video Viral: खरगोन में महिला प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, बाल खींचे और धक्का-मुक्की की।

Khargone Video Viral Principal and librarian clashed slapped each other both suspended | VIDEO: ये कैसा स्कूल? आपस में भिड़ी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन, एक दूसरे पर की थप्पड़ों की बरसात; दोनों निलंबित

VIDEO: ये कैसा स्कूल? आपस में भिड़ी प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन, एक दूसरे पर की थप्पड़ों की बरसात; दोनों निलंबित

Khargone Video Viral: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक सरकारी स्कूल में जो देखने को मिला, उसने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर टीचरों की हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आपस में दो महिला टीचर लड़ाई कर रही है। दरअसल, खरगोन में सरकारी एकलव्य स्कूल के परिसर में महिला स्कूल प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन के बीच हाथापाई हुई। शनिवार दोपहर को सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो सामने आया, जो इस समय खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों अधिकारियों ने एक-दूसरे को थप्पड़ मारे, बाल खींचे और धक्का-मुक्की की।

प्रिंसिपल ने कथित तौर पर लाइब्रेरियन का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है। शनिवार को मारपीट के वीडियो के जरिए मामला सामने आया। काम से जुड़े विवाद को लेकर मारपीट जानकारी के मुताबिक, मामले में शामिल दो महिलाओं की पहचान प्रिंसिपल प्रवीण दहिया और लाइब्रेरियन मधुरानी के रूप में हुई है।

कथित तौर पर काम से जुड़े मुद्दों को लेकर हुई मारपीट की वजह से मारपीट शुरू हुई। घटना के बाद दोनों महिलाओं को उनके पदों से हटाकर अस्थायी तौर पर सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य के कार्यालय में अटैच कर दिया गया। 

दोनों महिला शिक्षिका पर हुआ एक्शन

गौरतलब है कि एकलव्य विद्यालय केंद्र सरकार की योजना के तहत संचालित है, इसलिए आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट दिल्ली भेज दी गई है। मामला जिला कलेक्टर भव्या मित्तल तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए आदिवासी कल्याण विभाग को जांच के आदेश दिए।

मामले के संबंध में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विवाद कार्य से संबंधित था। हालांकि, मामले की गहन जांच जारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उच्च अधिकारियों को सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Khargone Video Viral Principal and librarian clashed slapped each other both suspended

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे