खगड़िया अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर की आपत्तिजनक वीडियो वायरल, महिला स्वास्थ्य अधिकारी से करवा रहे हैं मसाज, सीएस ने मांगा जवाब
By एस पी सिन्हा | Published: February 2, 2023 05:31 PM2023-02-02T17:31:20+5:302023-02-02T17:32:16+5:30
बिहारः सिविल सर्जन डॉ रामनारायण चौधरी ने सदर पीएचसी प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार और महिला सीएचओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।

वायरल फोटो और वीडियो 2 जनवरी और 27 जनवरी 2023 का बताया जा रहा है।
पटनाः बिहार में खगड़िया जिले के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला स्वास्थ्य अधिकारी से अपने चेहरे का मसाज करवा रहे हैं। इसके साथ ही दोनों की आपत्तिजनक सेल्फी भी वायरल हो रही है।
जिसके बाद अब इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने उनसे जवाब मांगा है। दरअसल, इस वायरल वीडियो में दिख रही महिला स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर सदर प्रखंड के ही एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत है। बताया जाता है कि सीएचओ और सदर पीएचसी प्रभारी दोनों शादीशुदा हैं।
दोनों के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार पद पर रहने के बावजूद इस तरह की वीडियो और तस्वीरें सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस मामले में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ रामनारायण चौधरी ने सदर पीएचसी प्रभारी डॉ कृष्णा कुमार और महिला सीएचओ को शो-कॉज नोटिस जारी किया है।
प्रभारी सीएस ने 3 दिनों के अंदर उनसे जवाब मांगा है। सीएस ने अपने पत्र में कहा है कि आप दोनों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जो उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है। इसलिए आपलोग बताएं की आपके ऊपर क्यों नहीं कार्रवाई की जाएं। इधर, वीडियो वायरल होने के बाद से पीएचसी प्रभारी फरार हैं। यह वायरल फोटो और वीडियो 2 जनवरी और 27 जनवरी 2023 का बताया जा रहा है।