बड़े भाइयों से भिड़ गए छोटे गजराज, सूंड से ऐसे किया Attack और फिर... देखें Viral Video

By गुणातीत ओझा | Published: October 30, 2020 09:20 PM2020-10-30T21:20:25+5:302020-10-30T21:20:25+5:30

छोटे बच्चों की अठखेलियां देख मन को सुकून सा मिलता है। बच्चे इंसान के हों या जानवर के सभी को प्यारे लगते हैं। इनकी नादानी देख बड़े से बड़ा तनाव छू मंतर हो जाता है। ऐसा ही मनमोहक नजारा केन्या में देखने को मिला है।

kenya 2 month old elephant tries to fight older ones hilarious video goes viral watch video | बड़े भाइयों से भिड़ गए छोटे गजराज, सूंड से ऐसे किया Attack और फिर... देखें Viral Video

देखें वायरल हो रहे इस छोटे से हाथी का वीडियो।

Highlightsसोशल मीडिया पर एक छोटे से हाथी का बड़े हाथियों से भिड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल हो रहा वीडियो केन्या का बताया जा रहा है, इसमें छोटे हाथी की उम्र 2 माह बताई जा रही है।

छोटे बच्चों की अठखेलियां देख मन को सुकून सा मिलता है। बच्चे इंसान के हों या जानवर के सभी को प्यारे लगते हैं। इनकी नादानी देख बड़े से बड़ा तनाव छू मंतर हो जाता है। ऐसा ही मनमोहक नजारा केन्या में देखने को मिला है। यहां एक छोटे से गजराज अपने भाइयों से भिड़ जाते हैं और छोटे हाथी की नादानी का आनंद लेते बड़े हाथियों को भी देखा जा सकता है। केन्या (Kenya) में दो महीने के हाथी के बच्चे (2-Month-Old Elephant) की हरकत आपके चेहरे पर भी मुस्कान बिखेर देगी। वो अपने बड़े भाइयों से भिड़ गया और शानदार तरीके से लड़ाई (Baby Elephant Fight Older Ones) करने लगा।

दो महीने के हाथी के बच्चे का नाम लेपा (Lapa) है। इस छोटे से हाथी के लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट (Sheldrick Wildlife Trust) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह ट्रस्ट केन्या में अनाथ हाथियों को रेस्क्यू करता है और उनकी देखभाल करता है।

लेपा आकार और उम्र में तो छोटा है लेकिन, खुद से बहुत बड़े हाथियों से लड़ाई करने से नहीं डरता। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो लेपा के निर्भय स्वभाव का साक्षी है।

इस मजेदार वीडियो में छोटे हाथी को एक नहीं बल्कि तीन अन्य हाथियों से भी लड़ते देखा जा सकता है। वीडियो में लेपा सातोओ, मुशियारा और ओल्सेकी नाम के हाथियों से लड़ाई करता दिख रहा है। बच्चे को लड़ता देख बाकी हाथी भी वहां खड़े होकर उसे देखने लगते हैं। शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देखिए कैसे लेपा सातोओ, मुशियारा और ओल्सेकी पर अटैक कर रहा है। जिस तरह उसने सिर से वार किया, उसको देखकर तीनों हैरान रह गए।'

एक यूजर ने लिखा, 'यह नजारा सच में शानदार है। तीनों इतने बड़े हैं और छोटे से पिटने के बाद वो उसे हैरानी से देख रहे हैं।' ट्रस्ट के अनुसार, लेपा 37वां अनाथ हाथी का बच्चा है, जिसे उन्होंने बचाया है। लेपा की मां लेनाना 2006 में अनाथ हो गई थी और ट्रस्ट ने उसको बचाया था।

Web Title: kenya 2 month old elephant tries to fight older ones hilarious video goes viral watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे