केरल टूरिज्म ने कर्नाटक के विधायकों को दिया ये ऑफर, वायरल हुआ ट्वीट तो किया डिलीट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 16, 2018 03:27 PM2018-05-16T15:27:58+5:302018-05-16T15:27:58+5:30

Karnataka Assembly Election 2018: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है।

Karnataka Poll results 2018:Kerala Tourism Tweet to Invite To Karnataka Lawmakers | केरल टूरिज्म ने कर्नाटक के विधायकों को दिया ये ऑफर, वायरल हुआ ट्वीट तो किया डिलीट

केरल टूरिज्म ने कर्नाटक के विधायकों को दिया ये ऑफर, वायरल हुआ ट्वीट तो किया डिलीट

नई दिल्ली, 16 मई: कर्नाटक में चुनाव के नतीजों के दौरान केरल के टूरिज्म का विभाग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। असल में कर्नाटक में  जैसे ही त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बनी, मंगलवार 15 मई को केरल टूरिज्म ने एक ट्वीट किया। जिसको लेकर वह वायरल हो गए। 

इस ट्वीट में केरल टूरिज्म ने  कर्नाटक के  नवनिर्वाचित विधायकों को खुद को तरोताजा करने के लिए अपने यहां आने का न्योता दिया था। केरल टूरिज्म ने #comeOutAndPlay के साथ ट्वीट किया, 'कर्नाटक के उतार - चढ़ाव भरे नतीजे के बाद हम सभी विधायकों को गॉड्स ओन कंट्री के सुरक्षित और शानदार रिसार्ट में तरो - ताजा होने के लिए आमंत्रित करते है।' 


कर्नाटक विधान सभा चुनाव से जुड़े ताजा खबरें यहाँ पढ़ें

कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए बीजेपी कांग्रेस और जेडीएस के प्रयासों के बीच केरल टूरिज्म का यह ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।  



हालांकि कुछ ही घंटों के बाद इस ट्वीट को डिलिट कर दिया गया। लेकिन तब तक इस ट्वीट को 6100 लोगों ने री-ट्वीट कर दिया था। 10 हजार लोगों ने इसे लाइक किया। ट्वीट के डिलिट होने के बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रोल का विषय बन गया। लोगों का कहना है कि भेल केरल टूरिज्म ने अपना ट्वीट हटा दिया हो लेकिन ट्वीट के स्क्रीनशॉट से समझा जा सकता है कि केरल का टुरिज्म विभाग क्या कहना चाहते थे। 

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 104 कांग्रेस 78 और जेडीएस 37, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) एक, केपी जनता पार्टी एक को सीट मिली है। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है। सरकार बनाने के लिए जेडीएस का साथ दे रही है कांग्रेस। लेकिन बहुमत के बाद भी राज्यपाल ने अभी तक कांग्रेस+जेडीएस को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया है। बीजेपी भी सरकार बनाने के लिए बहमत जुटाने की जी तोड़ कोशिश कर रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Karnataka Poll results 2018:Kerala Tourism Tweet to Invite To Karnataka Lawmakers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे