कारगिल विजय दिवस के 25 सालः शहीदों के नाम पर मोलड़बंद में वृक्षारोपण, 527 सैनिकों की स्मृति में लिया संकल्प

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 22:54 IST2024-07-25T22:54:15+5:302024-07-25T22:54:58+5:30

Kargil Vijay Diwas of 25 years: स्व. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी पार्क में कारगिल शहीदों को रणविजय के 25 साल पूरे होने पर पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि दी।

Kargil Vijay Diwas of 25 years Tree plantation in Moladband in name martyrs resolution taken in memory of 527 soldiers | कारगिल विजय दिवस के 25 सालः शहीदों के नाम पर मोलड़बंद में वृक्षारोपण, 527 सैनिकों की स्मृति में लिया संकल्प

file photo

Highlightsकारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 सैनिक एवं अधिकारियों के नाम पर वृक्षारोपण की शुरुआत की।मां, एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि संपूर्ण देश के लिए हृदय विदारक पीड़ा होती है।

नई दिल्लीः देश भक्त विशेषकर शहीदों के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहे संगठन 'स्वाभिमान देश का' विगत कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले जांबाजों को सलाम कर रहा है। इस बार संगठन स्वाभिमान देश का ने कारगिल विजय में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले अमर बलिदानियों की याद में गुरुवार को बदरपुर विधानसभा के मोलड़बंद विस्तार इलाके में स्थित स्व. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी पार्क में कारगिल शहीदों को रणविजय के 25 साल पूरे होने पर पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही कारगिल युद्ध में शहीद हुए 527 सैनिक एवं अधिकारियों के नाम पर वृक्षारोपण की शुरुआत की, जिसमे परमवीर चक्र कैप्टन मनोज पांडे, परमवीर चक्र  लांस नायक योगेंद्र सिंह यादव, परमवीर चक्र राइफलमैन संजय कुमार,महावीर चक्र लेफ्टिनेंट बलवान सिंह और शहीद सरबजीत सिंह के नाम से वृक्ष लगाकर शुरुआत की।

खासबात यह है कि पूरी दिल्ली में कुल 527 पेड़ लगाए जाएंगे और हरेक पेड़ पर उन पर एक एक शहीद के नाम की पट्टिका लगाई गई ताकि भविष्य में उस पेड़ की पहचान शहीद के नाम से की जा सके। संगठन स्वाभिमान देश का के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज हम अपने घरों में जो निर्भय होकर और निश्चिंत होकर सो रहे हैं, यह सब देश की सीमा पर डटे हमारे सैनिक भाइयों के कारण ही संभव है, हमारा सैनिक जागता है तो देशवासी चैन की नींद सो पाते हैं, लेकिन एक सैनिक का वीरगति को प्राप्त करना केवल एक मां, एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि संपूर्ण देश के लिए हृदय विदारक पीड़ा होती है।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन्होंने कोविड से पूर्व देश के 29 राज्यों में 25 हजार किलोमीटर,95 दिन की यात्रा कर सैनिक परिवारों से संपर्क किया और उनके जज्बे को सलाम किया। बीते साल ही मथुरा में एक सैनिक परिवार के आग्रह पर भारतीय सेना से एक युद्ध में प्रयोग किया गया पुराना टैंक लिया गया जिसे शहीद के गांव में सम्मानपूर्वक स्थापित कराया गया, इसके लिए लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ा।

लेकिन आखिर में जीत हासिल हुई क्योंकि नेक नीयत का ईश्वर भी सुफल देते हैं। सुरेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कहा कि उनका हर संभव प्रयास होता है कि वह देश के लिए अपने प्राण देने वाले सैनिकों के लिए कुछ न कुछ करते रहें। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर मैंने प्रण किया कि 527 शहीदों के नाम से दिल्ली में पेड़ लगाए जाएंगे, इसकी शुरुआत हमने आज 25 जुलाई से कर दी है, लेकिन यह क्रम पूरी दिल्ली में अब 527 पेड़ लगाए जाने तक जारी रहेगा। जिसकी शुरुआज हमने आज मोलड़बंद से कर दी है।

Web Title: Kargil Vijay Diwas of 25 years Tree plantation in Moladband in name martyrs resolution taken in memory of 527 soldiers

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे