कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर किया तंज, 'प्रधान-सेवक जी को भेजो मेल, बिन तैयारी वाला लॉकडाउन हो गया फेल', वायरल हुआ ट्वीट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 28, 2020 10:58 AM2020-05-28T10:58:58+5:302020-05-28T11:18:41+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हाल ही में कहा था कि कोरोना रोकने के लिए देश में लगाया गया लॉकडाउन फेल हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी को अब आगे की योजना बतानी चाहिए।

Kanhaiya Kumar slams pm modi says Send mail to the pradhan sevak and tell lockdown failed | कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी पर किया तंज, 'प्रधान-सेवक जी को भेजो मेल, बिन तैयारी वाला लॉकडाउन हो गया फेल', वायरल हुआ ट्वीट

Kanhaiya Kumar (File Photo)

Highlightsदेश में लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे, रेल एक्सीडेंट और ट्रेनों में सफर के दौरान मौत की खबरें आई हैं। कन्हैया कुमार लॉकडाउन के दौरान ट्विटर पर कम ही एक्टिव रहे हैं।

पटना: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को फेल बताया है। कन्हैया कुमार ने लॉकडाउन फेल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए उनपर तंज कसा है। कन्हैया कुमार ने 27 मई की रात ट्वीट किया, ''प्रधान-सेवक जी को भेजो मेल, बिन तैयारी वाला लॉकडाउन हो गया फेल, नए भारत का नया ही खेल, मरते मजदूर, भटकती रेल।'' कन्हैया कुमार के इस ट्वीट पर 39 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं और आठ हजार से ज्यादा रिट्विट हैं। (खबर लिखे जाने तक) 

ट्वीट में ''प्रधान-सेवक'' शब्द का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कई बार जन-सभाओं में भाषण देते हुए कहा है कि वह देश के प्रधान-सेवक हैं।

कन्हैया कुमार लॉकडाउन के दौरान ट्विटर पर कम ही एक्टिव रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडया पर कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर काफी कम प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले 23 मई को किए अपने ट्वीट में कन्हैया कुमार ने लिखा था, ''ये सरकार जब से सत्ता में आई है, इसने अपने ही नागरिकों के खिलाफ एक जंग छेड़ रखी है। सरकार से सवाल को देशद्रोह और विरोध को आतंकी गतिविधि मान लिया गया है। जब दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब भी सरकार अपनी ही युनिवर्सिटी और विद्यार्थियों पर हमले कर रही है। शर्मनाक!''


कन्हैया कुमार ने यह ट्वीट कर यह प्रतिक्रिया दिल्ली हिंसा के आरोप में जामिया और जेएनयू के छात्रों को लॉकडाउन में गिरफ्तार पर किए जाने पर दी है।

20 मई को किए अपने ट्वीट में कन्हैया कुमार ने लिखा था,'' समस्या चाहे जो भी हो, हर बार इस सरकार ने  ये साबित किया है कि इनको इंसानों से ज्यादा 'कागज़' की परवाह है।''

देश में लगे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे, रेल एक्सीडेंट और ट्रेनों में सफर के दौरान मौत की खबरें आई हैं। पिछले 48 घंटे में श्रमिक स्पेशल ट्रेन में वापस अपने घर लौट रहे 9 लोगों की मौत हो गई है। 9 लोगों में 5 लोग उत्तर प्रदेश लौट रहे थे और 4 लोग बिहार अपने घर को लौट रहे थे। वहीं ट्रेन भी काफी देरी से चल रही है। जिन ट्रेनों को 17-18 घंटे में सफर तय करना चाहिए.. वह दो-दो दिनों में अपने गंत्वय स्थान पर पहुंच रही है। कन्हैया कुमार ने देश की इन्हीं हालतों पर ''नए भारत का नया ही खेल, मरते मजदूर, भटकती रेल'' लिखा है।  

English summary :
Kanhaiya Kumar has Tweeted Prime Minister Narendra Modi without naming him after the lockdown failed. Kanhaiya Kumar tweeted on the night of May 27, "Send mail to the Pradhan-sevak ji, the lockdown of the preparations failed.


Web Title: Kanhaiya Kumar slams pm modi says Send mail to the pradhan sevak and tell lockdown failed

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे