'भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो कि हिंदू हो', शशि थरूर ने शेयर किया जावेद अख्तर का वायरल वीडियो, लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: January 3, 2020 04:39 PM2020-01-03T16:39:45+5:302020-01-03T16:39:45+5:30

जावेद अख्तर ने कहा, 'आपके दिमाग में ऐसा भरा जाता है कि तुम बेरोजगारी के बारे में मत सोचो, तुम अपनी गरीबी के बारे में मत सोचो,  तुम्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती, उसके बारे में मत सोचो, तुम्हारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, मत सोचो, तुम सोचो कि तुम हिन्दू हो, गर्व करो कि तुम हिन्दू हो, भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो कि हिंदू हो' 

Javed akhtar on MODI GOVT say Die hungry but proudly say that you are Hindu Shashi Tharoor video share | 'भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो कि हिंदू हो', शशि थरूर ने शेयर किया जावेद अख्तर का वायरल वीडियो, लिखी ये बात

'भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो कि हिंदू हो', शशि थरूर ने शेयर किया जावेद अख्तर का वायरल वीडियो, लिखी ये बात

Highlights जावेद अख्तर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे है।शशि थरूर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''बहुत खूब कहा जावेद भाई।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने  जावेद अख्तर की एक वीडियो शेयर की है। जावेद अख्तर का यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में जावेद अख्तर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वीडियो में जावेद अख्तर कहते हुए दिख रहे हैं, ''तुम बेरोजगारी के बारे में मत सोचो, तुम अपनी गरीबी के बारे में मत सोचो, भूखे मर जाओ लेकिन गर्व से कहो कि तुम हिंदू हो।'' वीडियो को कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने भी ट्वीट कर शेयर किया है। शशि थरूर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''बहुत खूब कहा जावेद भाई। धार्मिक रूढ़िवाद देश के सामने आने वाले वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटका देते हैं और इसका उद्देश्य एक अयोग्य सरकार की आर्थिक और शासन की विफलताओं से ध्यान हटाना है।''

जावेद अख्तर ने यह बयान एक जनवरी को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कम्युनिस्ट पार्टी ने हल्ला बोल नाम से एक कार्यक्रम में दिया था।

जावेद अख्तर ने अपने भाषण में कहा,'हिंदू, मुसलमान, सिख, इसाई को अगर बांटा गया तो ऊपर बहुत थोड़े से अमीर मिलेंगे लेकिन नीचे करोड़ो गरीब रह जाएंगे और जाहिर सी बात है कि इन करोड़ों गरीबों में ज्यादा लोग हिंदू हैं। मुल्क में करीब 10 करोड़ ऐसे हैं जो रात को भूखे पेट सोते हैं। क्या वो सब अल्पसंख्यक हैं...मुसलमान हैं? वो ज्यादातर हिंदू होते हैं। तुमसे ये बात छिपाई जा रही है।'

जावेद अख्तर ने कहा, 'आपके दिमाग में ऐसा भरा जाता है कि तुम बेरोजगारी के बारे में मत सोचो, तुम अपनी गरीबी के बारे में मत सोचो,  तुम्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिलती, उसके बारे में मत सोचो, तुम्हारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, मत सोचो, तुम सोचो कि तुम हिन्दू हो, गर्व करो कि तुम हिन्दू हो, भूखे मर जाओ लेकिन गर्व करो कि हिंदू हो' 

बता दें कि जावेद अख्तर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर पिछले महीने देश के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस हिंसक विरोध प्रदर्शन में दर्जन लोगों की मौत हो गई है। विपक्ष का कहना है कि नागरिकता कानून को लाकर सरकार देश के संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है।

Web Title: Javed akhtar on MODI GOVT say Die hungry but proudly say that you are Hindu Shashi Tharoor video share

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे