वायरल: 21 करोड़ में बिकी ये मछली, जानें आखिर क्यों है इतनी मंहगी?

By भाषा | Published: January 5, 2019 04:38 PM2019-01-05T16:38:54+5:302019-01-05T16:38:54+5:30

पिछले साल के अंत में विश्वप्रसिद्ध शुकीजी मछली बाजार के स्थान पर बसाए गए इस बाजार ने नये साल के पहले की सुबह यह नीलामी की थी जिसमें इस मछली को रिकॉर्ड कीमतों में खरीदा गया है। 

Japan's new fish market Record $4 million paid in New Year | वायरल: 21 करोड़ में बिकी ये मछली, जानें आखिर क्यों है इतनी मंहगी?

वायरल: 21 करोड़ में बिकी ये मछली, जानें आखिर क्यों है इतनी मंहगी?

जापान में सूशी रेस्तरां श्रृंखला के मालिक ने तोक्यो के नये मछली बाजार में शनिवार को एक बड़ी टूना मछली को करीब 22 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत में खरीदा है। 

पिछले साल के अंत में विश्वप्रसिद्ध शुकीजी मछली बाजार के स्थान पर बसाए गए इस बाजार ने नये साल के पहले की सुबह यह नीलामी की थी जिसमें इस मछली को रिकॉर्ड कीमतों में खरीदा गया है। 

जापान के उत्तरी तट से पकड़ी गई 278 किलोग्राम की इस भीमकाय मछली के लिए लगी बोली 33.36 करोड़ येन यानि 21.5 करोड़ रुपये (31 लाख डॉलर) पर जाकर रुकी। टूना मछली एक लुप्तप्राय: प्रजाति है।

“टूना किंग” के नाम से प्रसिद्ध कियोशी किमुरा ने यह कीमत चुकाई जो 15.5 करोड़ येन के पुराने रिकॉर्ड से दोगुनी है। यह कीमत भी 2013 में किमुरा ने ही चुकाई थी।

सूशी रेस्तरां श्रृंखला के मालिक ने गर्व से संवाददाताओं से कहा, “यह सर्वोत्तम टूना है। मैं एक स्वादिष्ट, बेहद ताजी टूना खरीदने में कामयाब रहा।” 

किमुरा ने नीलामी के बाद कहा, “जैसा शुरू में सोचा गया कीमत उससे ज्यादा थी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हमारे ग्राहक इस बेहतरीन टूना का स्वाद ले सकेंगे।” 

Web Title: Japan's new fish market Record $4 million paid in New Year

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :japanजापान