जम्मू में नाचते-नाचते कलाकार को आया हार्ट अटैक, गिरकर तड़पती रही... लोग तालियां बजाते रहे, हुई मौत, देखें वीडियो

By अनिल शर्मा | Published: September 8, 2022 03:01 PM2022-09-08T15:01:33+5:302022-09-08T15:41:05+5:30

आप विधायक नरेश बाल्यान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- कुछ महीनों से अत्यधिक हो रहा है। अगर खान पान है तो अलग बात है, लेकिन कोरोना से कुछ सम्बंधित है तो उसपे बात खुल कर होनी चाहिये।

Jammu female artist died due to heart attack during dancing watch video users concern | जम्मू में नाचते-नाचते कलाकार को आया हार्ट अटैक, गिरकर तड़पती रही... लोग तालियां बजाते रहे, हुई मौत, देखें वीडियो

जम्मू में नाचते-नाचते कलाकार को आया हार्ट अटैक, गिरकर तड़पती रही... लोग तालियां बजाते रहे, हुई मौत, देखें वीडियो

Highlightsवीडियो देख लोगों ने काफी चिंताएं व्यक्त की है।आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इस वीडियो पर अपनी चिंताए जाहिर की है।सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं और ये ट्रेंड बनता जा रहा है।

जम्मूः जम्मू से एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है जिसमें एक कलाकार को नाचते हुए दिल का दौरा पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो जम्मू के एक कार्यक्रम का है जहां कलाकार पार्वती की भूमिका निभा रही थी। और मंच पर नृत्य करने के दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मृत्यु हो गई।

वीडियो देख लोगों ने काफी चिंताएं व्यक्त की है। वहीं आप विधायक नरेश बाल्यान ने भी इस वीडियो पर अपनी चिंताए जाहिर की है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं। यह चिंताजनक ट्रेंड बनता जा रहा है। वीडियो को देख आप तड़प उठेंगे कि महिला दिल का दौरा पड़ने के बाद तड़पती रहती है लेकिन कोई उसके पास नहीं जाता है। लोग समझते हैं कि वह ऐक्ट कर रही है। लोग तालियां बजा रहे होते हैं, उधर कलाकार की सांसें धीरे-धीरे जा रही होंती हैं।

वहीं शंकर का रोल निभा रहा कलाकार उसके पास जाता है , वही भी अभिनय की मुद्रा में होता है लेकिन जैसे ही साथी कलाकार को पलटने की कोशिश करता है उसे कुछ शंका होता है। इस बीच अंजान दर्शक तालियां बजा रहे होते हैं। वीडियो हृदयविदारक है। देखिएः

पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- एक और हादसा। हंसते-गाते-नाचते हुए एक और मौत की LIVE तस्वीर। यह बहुत चिंताजनक ट्रेंड है। अब इसपर बहुत गंभीरता से व्यापक तरीके से बात होनी चाहये। नरेश बाल्यान ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मिश्रा जी मेडिकल कवर करने वाले जर्नलिस्ट से थोड़ा पता करवाए इसका विशेष कारण। कुछ महीनों से अत्यधिक हो रहा है। अगर खान पान है तो अलग बात है, लेकिन कोरोना से कुछ सम्बंधित है तो उसपे बात खुल कर होनी चाहिये।

एक यूजर ने लिखा- भारत में कुछ महीनो से हर्ट अटैक के काफी केस सामने आ रहे है ऐसे में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार को सीपीआर (CPR) के बारे में आम जनता को विभिन्न विज्ञापनों के माध्यमों से अवगत कराना चाहिए..अटैक के मरीज को समय पर सीपीआर देने से उसकी जान बचाई जा सकती है। जैसा यहां हुआ है।

एक यूजर ने लिखा- मुझे तो साउण्ड इसकी बज़ह लग रहा हैं हर एक हादसे के समय तेज म्यूजिक बज रहा होता है। इसपर एक यूजर ने लिखा- सहमत हूं, तेज आवाज, तेज रोशनी से heart beat बहुत तेज हो जाती, पर ये 50+ वालो पर ज्यादा इफेक्ट करती। अब जो हो रहा इसमें अंडर 50 ज्यादा हैं। इससे लग रहा या तो कोविड या vaccine का असर। Heart weak हो गया सबका। एक ने लिखा- कितना दुखद है ये हर दिन ऐसी घटना देखने को मिल रही है पिछले 4दिन से।

Web Title: Jammu female artist died due to heart attack during dancing watch video users concern

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे