बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था "बोल देना पाल साहब आये थे", पुलिस ने भेजा जेल, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 16, 2022 02:53 PM2022-03-16T14:53:37+5:302022-03-16T14:59:16+5:30

औरैया पुलिस की गश्ती दल की नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी। नाम-पता पूछने के दौरान पुलिस वालों की नजर बाइक के नंबर प्लेट पर गई तो सभी हैरान हो गये "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखा देखकर। पुलिस फौरन तीनों को कोतवाली थाने लेकर आयी, जहां उनसे विधिवत पूछताछ हुई।

It was written on the number plate of the bike "Bol Dena Pal Sahib had come", the police sent him to jail, know the whole matte | बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था "बोल देना पाल साहब आये थे", पुलिस ने भेजा जेल, जानिए पूरा मामला

बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था "बोल देना पाल साहब आये थे", पुलिस ने भेजा जेल, जानिए पूरा मामला

Highlightsयुवकों ने टशन दिखाने के लिए बाइक पर लिखवा रखा था " बोल देना पाल साहब आये थे"औरैया पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बाइक सवार युवकों को पकड़ायुवकों ने बताया कि बाइक के नंबर प्लेट पर गलती से "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखवा लिया था

औरैया: बाइक के नंबर प्लेट पर लिखा था "बोल देना पाल साहब आये थे" और उस पर तुर्रा ये कि बाइक पर तीन मनबढ़ सवार थे। औरेया पुलिस ने उन्हें धर दबोचा और पहुंचा दिया सीधे लॉकअप।

जी हां, एक सिरफिरे ने अपनी बाइक के नंबर प्लेट पर परिवहन विभाग द्वारा जारी नंबर न लिखवाकर "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखवा रखा था। औरैया पुलिस ने बाइक सवार मालिक समेत कुल तीन युवकों को गिरफ्तार किया और हवालात में पहुंचा दिया।

यूपी पुलिस ने स्माइली इमोजी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा मैं "‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है, ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है।  आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?"

इस मामले में जानकारी देते हुए औरैया पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवक कानपुर देहात से औरैया शहर के आनेपुर गांव स्थित साईं मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। नेशनल हाईवे-19 (कानपुर-इटावा हाईवे) से वो अनंतराम टोल प्लाजा की तरफ गए।

इस दौरान पुलिस की गश्ती दल की नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी। नाम-पता पूछने के दौरान पुलिस वालों की नजर बाइक के नंबर प्लेट पर गई तो सभी हैरान हो गये "बोल देना पाल साहब आये थे" देखकर। पुलिस फौरन तीनों को कोतवाली थाने लेकर आयी, जहां उनसे विधिवत पूछताछ हुई।

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जानकारी दी गई कि सिकंदरा कानपुर देहात के गांव अगुवाही से तीन युवक अनुज पाल, शुभम पाल और अंकित पाल एक बाइक पर साईं मंदिर दर्शन के लिए आए थे।

दर्शन के बाद तीनों बाइक से अजीतमल क्षेत्र की तरफ बढ़ने लगे। उसी समय पुलिस और एसओजी की टीम का सड़क पर सर्च ऑपरेशन कर रहे थे। तभी एक सिपाही की नजर इस बाइक पर पड़ी। जिसकी नंबर प्लेट पर लिखा था कि 'बोल देना पाल साहब' आए थे।

पुलिस ने फौरन बाइक सवार तीनों युवकों को पकड़ा लिया। पूछताछ के दैरान इन्होंने बताया कि बाइक के नंबर प्लेट पर गलती से "बोल देना पाल साहब आये थे" लिखवा लिया था।

Web Title: It was written on the number plate of the bike "Bol Dena Pal Sahib had come", the police sent him to jail, know the whole matte

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे