इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू में भीषण विस्फोट, 4 की मौत और 38 लोग जख्मी, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2022 08:31 PM2022-11-13T20:31:52+5:302022-11-13T21:12:55+5:30

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम चार बजकर 20 पर हुआ और घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई जख्मी हुए हैं।

Istanbul Taksim square Massive explosion several dead 11 people injured Turkey Suspected terrorist attack see video | इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू में भीषण विस्फोट, 4 की मौत और 38 लोग जख्मी, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

Highlightsकितने लोग हताहत हुए हैं। विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं है।वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं।सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

इस्तांबुलः तुर्किये में इस्तांबुल के भीड़-भाड़ वाले इस्तिकलाल एवेन्यू में रविवार को भीषण विस्फोट हुआ। घटना में 4 लोगों के मारे जाने और 38 जख्मी होने की खबर है। वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इस्तांबुल की मुख्य सड़क पर विस्फोट को ‘हमला’ करार दिया।

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम चार बजकर 20 पर हुआ और घटना में 4 लोगों की मौत हुई है और 38 जख्मी हुए हैं। विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं है।

ऑनलाइन पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर मुड़े और भागने लगे। अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ ने कहा कि 38 लोग जख्मी हुए हैं। एवेन्यू भीड़-भाड़ वाला मार्ग है जो स्थानीय लोगों और सैलानियों में लोकप्रिय है। यहां पर कई दुकानें और रेस्तरां हैं। तुर्किये में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से है। 

Web Title: Istanbul Taksim square Massive explosion several dead 11 people injured Turkey Suspected terrorist attack see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे