मलाशय के जरिए ईरानी शख्स ने पेट डाला 8 इंच का डिओडोरेंट कैन और फिर... एक्स-रे हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
By आजाद खान | Published: May 30, 2023 03:47 PM2023-05-30T15:47:55+5:302023-05-30T16:04:05+5:30
बताया जाता है कि सर्जरी के बाद शख्स की हालत ठीक है और सर्जनों द्वारा उसे वापस घर भेज दिया गया है।

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Cardiac_surgery_operating_room.jpg)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक ईरानी शख्स द्वारा अपने मलाशय में एक डिओडोरेंट कैन डालने की बात सामने आई है। ऐसे में शख्स का डॉक्टरों द्वारा किया गया एक्स-रे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है जिसमें डिओडोरेंट को उसके पेट में फंसा हुआ देखा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि घटना के सामने आने के बाद शख्स ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उसे तुरंत मेडिकल सहायता दी गई है। हालांकि शख्स की हालत अभी ठीक है और डिओडोरेंट को बाहर निकाले जाने के बाद उसे एक दिन अस्पताल में रख कर घर भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
विज़ुअल जर्नल ऑफ़ इमरजेंसी सर्जरी में प्रकाशित केस स्टडी के अनुसार, ईरान के 30 साल के एक शख्स ने अपने मलाशय के जरिए एक डिओडोरेंट के कैन को अंदर डाल दिया था जिसके बाद वह उसके पेट में जाकर फंस गया था। ऐसे में जब शख्स को उसके पेट में तेज दर्द होने लगी तो वह मेडिकल सहायता के लिए तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में चला गया था। यहां पर सर्जनों ने उसका सही से चेकअप किया था और एक्स-रे में उसके पेट में एक डिओडोरेंट का कैन पाया था।
ऐसे में तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के सर्जनों ने शख्स के पेट से सफलतापूर्वक कैन को बाहर निकाल दिया था और उसे एक और दिन अस्पताल में रख कर घर वापस भेज दिया था। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था आखिर शख्स ने कैन को उस तरीके से अपने पेट में क्यों डाला था।
इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब यह घटना घटी है। इससे पहले भी इसी तरीके की एक घटना घट चुकी है जहां चीन के झिंगहुआ में एक व्यक्ति ने अपने ही मलाशय में 20 सेंटीमीटर लंबी मछली घुसा दी थी। बताया जाता है कि वह कब्ज से परेशान था और इससे निजात पाने के लिए ऐसा किया था। ऐसे में डॉक्टरों ने सर्जरी कर शख्स के मलाशय से मछली को बाहर निकाला था।