आईपीएस ऑफिसर ने लिखा बीवी जलेबी नहीं खाने देती, पत्नी ने दिया जबरदस्त जवाब, जमकर वायरल हो रहा ट्वीट

By अभिषेक पारीक | Published: July 22, 2021 02:58 PM2021-07-22T14:58:35+5:302021-07-22T15:06:29+5:30

आईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल ने जलेबी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उनकी पत्नी ने इस पोस्ट पर जबरदस्त रिप्लाई किया और यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है।

IPS officer wrote wife does not allow to eat jalebi wife gave a tremendous answer | आईपीएस ऑफिसर ने लिखा बीवी जलेबी नहीं खाने देती, पत्नी ने दिया जबरदस्त जवाब, जमकर वायरल हो रहा ट्वीट

(फोटोः ट्विटर)

Highlightsआईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल ने जलेबी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।उनकी पत्नी ने इस पोस्ट पर जबरदस्त रिप्लाई किया और यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है। मित्तल ने जलेबी के लिए अपनी भावनाओं को पेश करते हुए लिखा कि बीवी जलेबी नहीं खाने देती है। 

आईपीएस अधिकारी डॉ. संदीप मित्तल ने जलेबी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। उनकी पत्नी ने इस पोस्ट पर जबरदस्त रिप्लाई किया और यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस पोस्ट में डॉ. मित्तल ने जलेबी को लेकर अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया था और बताया था कि बचपन में एक बड़ी जलेबी 25 पैसे की आती थी। 

बचपन में डॉ. मित्तल सोचते थे कि बड़े होने पर वह जलेबियां खरीदेंगे और उनका आनंद लेंगे। हालांकि अब जब उन्होंने कमाना शुरू किया है तो उनकी पत्नी उन्हें जलेबी खाने नहीं देती है। 

मित्तल ने ट्विटर पर इसे लेकर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'बचपन में 25 पैसे की एक बड़ी जलेबी आती थी। सोचते थे कि बड़े होने के बाद कमाएंगे और रोज तीन-चार जलेबी खाया करेंगे। अब कमाने लगे तो बीवी जलेबी खाने नहीं देती।'


डॉ. मित्तल के ट्वीट का उनकी पत्नी ने भी जवाब दिया है। चार शब्दों के जवाब में डॉ. रिचा मित्तल ने जो कहा है उसको पढ़कर बहुत से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। डॉ. रिचा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज आप घर आओ...'। 

उनका यह ट्वीट करना था कि लोगों ने एक के बाद एक जबरदस्त कमेंट करने शुरू कर दिए। एक शख्स ने लिखा, 'आज खैर नहीं मिस्टर मित्तल'।  वहीं एक अन्य ने लिखा, 'ये खाने के आमंत्रण सा लग रहा है, लेकिन कौनसे वाला आप लोग जानो।' एक अन्य ने लिखा, 'खुदा खैर करे।' अब तक उनके इस ट्वीट को एक हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और बड़ी संख्या में लोगों ने रीट्वीट भी किया है। 

 

Web Title: IPS officer wrote wife does not allow to eat jalebi wife gave a tremendous answer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर