इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर का 'स्ट्रॉबेरी पास्ता' वाला वीडियो हुआ वायरल, क्लिप देख सोशल मीडिया यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'प्लीज भगवान से डरो'
By सत्या द्विवेदी | Published: January 25, 2023 07:08 PM2023-01-25T19:08:06+5:302023-01-25T19:49:56+5:30
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर खाने को लेकर कुछ न कुछ नई डिश बनाते रहते हैं। ऐसे में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो डाला है जिसमें वो 'स्ट्रॉबेरी पास्ता' बनाती नजर आ रही हैं। खाने के शौकीन लोग इस वीडियो को देख अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

फोटो सोर्स: WikiPedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Pasta-2802156_1920.jpg)
नई दिल्ली: कुछ लोग खाने में काफी अतरंगी एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। चॉकलेट मैगी, आइसक्रीम मोमोज और चॉकलेट डोसा के बाद अब एक और डिश ने इंटरनेट में आग लगा दी है। यह है 'स्ट्रॉबेरी पास्ता',जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर पवित्रा कौर ने अपने अकाउंट से वीडियो शेयर किया जिसमें वो पास्ता बना रही हैं पर एक अलग अंदाज में, जिसमें उन्होंने स्ट्रॉबेरी डालकर एक अलग स्वाद का पास्ता बनाया। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग चौंक रहे हैं तो कुछ लोग गुस्सा हो रहे हैं।
बनाया 'स्ट्रॉबेरी पास्ता'
पवित्रा ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल @theclassyfoodophole से शेयर किया। उन्होंने लिखा 'कुछ ऐसा जो आपकी सोच से परे हो।' उन्होंने आगे लिखा 'एक ऐसी पास्ता रेसिपी जिसे आप पसंद करेंगे। यह कॉम्बिनेशन आपको अजीब लग सकता है पर मेरा विश्वास करें यह खाने में बिल्कुल अजीब नहीं है। मैंने बस टमाटक की जगह स्ट्रॉबेरी का इस्तेमाल किया है और यह पूरी तरह से सही है क्योंकि दोनों का स्वाद और बनावट एक सी हैं दोनों फल एक जैसे ही है।' वहीं इस वीडियो को अब तक 46 हजार लोग देख चुके हैं और 1033 लोगों ने यह वीडियो लाइक किया है । इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवित्रा कौर स्ट्रॉबेरी की चटनी बना कर उसमें उबला हुआ पास्ता मिला रही है।
लोगों ने कहा भगवान से डरो
इस वीडियो को देखने के बाद पब्लिक दो हिस्सों में बट गई है। कुछ लोग इस 'स्ट्रॉबेरी पास्ता' को लजीज और स्वादिष्ट कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'मैं इसे कल ही बनाकर कर खाना चाहूंगी वहीं एक और यूजर ने कहा कि 'आपकी क्रिएटिविटी का जवाब नहीं।' तो वहीं कुछ लोग इसे घटिया और विचित्र बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'प्लीज भगवान से डरो', जबकि दूसरे ने लिखा 'अरे नहीं प्लीज,यह सबसे अजीब कॉम्बिनेशन है।'