दुबई में एक भारतीय दुकानदार की 10 सालों की मेहनत रंग लाई, लॉटरी में जीते लग्जरी कार और 40 लाख रुपये 

By भाषा | Published: January 21, 2020 04:45 PM2020-01-21T16:45:26+5:302020-01-21T16:45:26+5:30

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह भारतीय बीते दस सालों से लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहा था।

Indian shopkeeper won in jackpot lottery luxury car and 40 lakh rupees in Dubai | दुबई में एक भारतीय दुकानदार की 10 सालों की मेहनत रंग लाई, लॉटरी में जीते लग्जरी कार और 40 लाख रुपये 

दुबई में एक भारतीय दुकानदार की 10 सालों की मेहनत रंग लाई, लॉटरी में जीते लग्जरी कार और 40 लाख रुपये 

Highlightsजैकपॉट जीतने पर टिप्पणी करते हुए श्रीजित ने कहा, ‘‘मैं अपने कानों पर विश्वास नहीं कर पा रहा।मैं बीते 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में लॉटरी का टिकट खरीद रहा था कि एक दिन मेरी किस्मत मेरा साथ देगी।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार ने दुबई में लॉटरी के इनाम में एक लग्जरी कार और दो लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) जीते। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक यह भारतीय बीते दस सालों से लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहा था।

खलीज टाइम्स की खबर के मुताबिक श्रीजित बीते 10 सालों से हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था। खबर में बताया गया कि दुबई खरीदारी महोत्सव (डीएसएफ) के 25 वें संस्करण के तहत इनफिनिटी मेगा लॉटरी के तहत श्रीजित ने एक इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार के साथ ही 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपये) नकद का इनाम जीता।

जैकपॉट जीतने पर टिप्पणी करते हुए श्रीजित ने कहा, ‘‘मैं अपने कानों पर विश्वास नहीं कर पा रहा। मैं बीते 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में लॉटरी का टिकट खरीद रहा था कि एक दिन मेरी किस्मत मेरा साथ देगी।

यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है और अब मेरा मानना है कि सपने सच हो सकते हैं। मेरे दो बेटे हैं और मेरी पत्नी अभी गर्भवती हैं। इस पैसे से यह सुनिश्चित होगा कि मेरे बच्चों के सामने उज्ज्वल भविष्य हो।’’ 

Web Title: Indian shopkeeper won in jackpot lottery luxury car and 40 lakh rupees in Dubai

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे